गुवाहाटी। पृथ्वी शॉ (379) के तूफानी तिहरे शतक और अजिंक्य रहाणे (191) के शतक की मदद से मुंबई ने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को 687 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। मुंबई के पारी घोषित करने के बाद असम ने दिन का खेल खत्म होने से पूर्व एक विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाज शुभम मंडल 40 रन बनाकर आउट हो गये, हालांकि राहुल हज़ारिका (60) और ऋषव दास (26) विकेट पर मौजूद हैं। शॉ ने सिर्फ 383 गेंदें खेलकर 98.96 के दमदार स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाये। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी में 49 चौके और चार छक्के जड़े।शॉ ने इसी के साथ रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जबकि सबसे बड़ा स्कोर (443) महाराष्ट्र के बीबी निंबलकर ने 1984-49 में बनाया था। सलामी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिये सबसे बड़ा स्कोर बनाने का संजय मांजरेकर (377) का 32 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
शॉ का साथ देते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शतक जड़ा, हालांकि वह अपने दोहरे शतक से नौ रन दूर रह गये। रहाणे ने 302 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों के साथ 191 रन बनाते हुए शॉ के साथ 401 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों का विकेट रियान पराग (167/2) ने लिया। शॉ ने इस रिकॉर्डतोड़ तिहरे शतक के साथ बीसीसीआई का दरवाजा खटखटाया है, जिसने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा नहीं की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।