नीरज चोपड़ा के लिए स्विट्जरलैंड में तैयारी शिविर को मंजूरी Social Media
खेल

नीरज चोपड़ा के लिए स्विट्जरलैंड में तैयारी शिविर को मंजूरी

केंद्र सरकार के मिशन ओलंपिक सेल ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड के मैग्लिंगन में 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए मंजूरी दे दी है।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड में प्रशिक्षण शिविर के लिए मिली मंजूरी।

  • एक सितंबर से 12 सितंबर के बीच आयोजित तैयारी शिविर के लिए कुल 5.89 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

  • नीरज चोपड़ा ज्यूरिख में डायमंड लीग इवेंट में 85.71 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रिकॉर्ड करके दूसरे स्थान पर रहे हैं।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के मिशन ओलंपिक सेल ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड के मैग्लिंगन में 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए मंजूरी दे दी है। अधिकृत जानकारी के अनुसार एक सितंबर से 12 सितंबर के बीच आयोजित तैयारी शिविर के लिए कुल 5.89 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। नीरज चोपड़ा गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड लीग इवेंट में 85.71 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रिकॉर्ड करके दूसरे स्थान पर रहे हैं।

महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपल चेज़ स्पर्धा में बुडापेस्ट में 9:15.31 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पारूल चौधरी को भी टाप्स कोर ग्रुप में शामिल किया गया है।

मिशन ओलंपिक सेल ने पेरिस 2024 ओलंपिक तक विभिन्न आयोजनों में भाग लेने, उपकरणों की खरीद और निजी कोच क्रिस फिफर को काम पर रखने के लिए टेबल टेनिस स्टार शरथ कमल के लिए वित्तीय मंजूरी को भी मंजूरी दे दी। स्टार बैडमिंटन युगल खिलाड़ी सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भी 5 से 10 सितंबर तक होने वाले चाइना ओपन 2023 में उनके साथ जाने के लिए मालिशिया निशांत नागपुरी की ओर सहायता प्रदान की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT