पोलार्ड आज ईडन गार्डन्स में खेलेंगे अपना 100वां टी-20 मैच Social Media
खेल

पोलार्ड आज ईडन गार्डन्स में खेलेंगे अपना 100वां टी-20 मैच

वेस्ट इंडीज की सफेद गेंद क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड आज रात को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड पर अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

News Agency

कोलकाता। वेस्ट इंडीज (West Indies) की सफेद गेंद क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) आज रात को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड (Eden Gardens Cricket Ground) पर अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। वह पुरुष क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्ट इंडीज (West Indies) के पहले और दुनिया के नौंवे खिलाड़ी होंगे। कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अब तक खेले 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। उन्होंने जहां बल्लेबाजी में 25.59 के औसत से छह अर्धशतकों समेत कुल 1561 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 27.95 के औसत से 42 विकेट लिए हैं। कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 75 रन, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन पर चार विकेट हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान (Pakistan) के अनुभवी एवं सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अब तक सर्वाधिक 124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2435 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय कप्तान (Indian Captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 120 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह 3237 रनों के साथ विश्व के दूसरे सर्वाधिक टी-20 रन स्कोरर हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के मार्टिन गुप्तिल (Martin Guptill) 112 मैचों में 3299 रनों के साथ सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT