हाइलाइट्स:
गुजरात की ओर से साई किशोर ने लिये 4 विकेट।
आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाकर भी हारी RCB।
विराट कोहली के विकेट पर मचा खूब बवाल।
IPL, PKBS vs GT and KKR vs RCB: IPL 2024 में रविवार को रोमांचक डबल हेडर मुकाबले देखने को मिले। एक तरफ RCB फिर अपनी सीजन की दूसरी ही जीत पाने के लिए अभी भी तरस रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सिर्फ 1 रन से हार गई। शाम को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब 142 रन ही बना पाई। गुजरात ने इसे आखिरी ओवर की पहली ही गेंद में चेज कर लिया।
साई किशोर के चार विकेट
गुजरात की तरफ से मैच विनर साबित हुए स्पिनर साई किशोर। साई ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिये। इसमें पंजाब की तरफ से खतरनाक साबित हो सकते शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा का विकेट शामिल था। इस प्रदर्शन के लिए साई किशोर को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया।
राहुल तेवतिया ने किया एक और सफल रन चेज
राहुल तेवतिया दिन पर दिन एक फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान को बेहतर बनाते जा रहे हैं। पंजाब के खिलाफ हुए मैच में तेवतिया 18 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत तक खड़े रहकर, तेवतिया ने अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ राहुल तेवतिया के गुजरात के लिए चेज करते हुए खेले 10 मैचों में 163+ के स्ट्राइक रेट से 224 रन हो गए हैं।
RCB पहली बार 1 रन से हारी
इस टूर्नामेंट में RCB ने कई मौकों पर जीत सकने वाले मैच गंवाए हैं, लेकिन यह मैच उन सभी में सबसे करिबी था। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई बेंगलुरु की टीम मात्र 1 रन से मुकाबला हार गई। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 21 रन बनाने थे और बल्लेबाजी कर रहे थे- मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा। कर्ण शर्मा ने 4 गेंदों में ही मिचल स्टार्क को 3 छक्के जड़ 18 रन बना लिये। पर आखिरी की दो गेंदों पर विकेट गिर गए और RCB ऑल आउट होकर मैच गवां बैठी।
विराट कोहली अंपायर से भिड़े
मैच में Virat Kohli के आउट होने पर विवाद छिड़ गया। इनिंग की शुरुआत से ही कोहली फॉर्म में दिख रहे थे। तीसरे ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर वे कैच आउट हो गए। पर विराट को गेंद की हाइट उनकी कमर से ऊंची लगी और उन्होंने रिव्यू लिया। रिव्यू में विराट अपने पंजों पर खड़े नजर आए और गेंद भी उनकी कमर से ऊंची दिखी। पर चूंकि विराट क्रीज से बाहर आ गए थे, इसलिए अंपायर ने बॉल को लीगल बताया। इसके बाद विराट कोहली बहुत नाराज हुए और झुंझलाते हुए मैदान से बाहर गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।