पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन Social Media
खेल

पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता का सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया, वह 65 वर्ष के थे।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता का सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया, वह 65 वर्ष के थे। दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पिता के निधन की खबर खुद पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता प्रमोद कुमार चावला की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा , '' आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है।" वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे।

यश भारती अवार्ड से सम्मानित मुरादाबाद में नवीननगर निवासी क्रिकेटर पीयूष चावला सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं। 32 वर्षीय चावला ने अपना प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए करियर 2005 में शुरू किया था और उन्होंने भारत की तरफ से तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी 20 खेले हैं। वह 2007 में टी 20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा थे। वह इस सत्र में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने टीम की तरफ से कोई आईपीएल मैच नहीं खेला था। आईपीएल कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। वह आईपीएल में 156 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो के बराबर तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे आगे लसित मलिंगा (170) और अमित मिश्रा (166) हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT