पांचाल ने कराई पश्चिम क्षेत्र की वापसी, रोमांच बरकरार Social Media
खेल

Duleep Trophy : पांचाल ने कराई पश्चिम क्षेत्र की वापसी, रोमांच बरकरार

पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्राफी के खिताबी मुकाबले में दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ शनिवार को वापसी का जज्बा दिखाते हुए अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 182 रन बना लिए।

Reonath Sembekar

हाइलाइट्स :

  • दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र मध्य।

  • विदवथ कवरप्पा की घातक गेंदबाजी।

  • हनुमा विहारी ने दक्षिण क्षेत्र के लिए दोनों पारियों में किया संघर्ष।

  • प्रियांक पांचाल ने पश्चिम क्षेत्र के दलीप ट्राफी जीतने की उम्मीद जगाई।

बेंगलुरू। कप्तान प्रियांक पांचाल (92 नाबाद) और सरफराज खान (48) के बीच 98 रन की उपयोगी भागीदारी की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्राफी के खिताबी मुकाबले में दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ शनिवार को वापसी का जज्बा दिखाते हुये अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 182 रन बना लिये। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय पांचाल का साथ अतित सेठ दे रहे थे। मैच के पांचवें और अंतिम दिन पश्चिम को जीत के अभी भी 116 रनों की जरूरत है वहीं दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजों का लक्ष्य पांचाल के विकेट के साथ अन्य चार बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाने का होगा।

दक्षिण क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 213 रन बनाये थे जिसके जवाब में पश्चिम की पहली पारी 146 रनों पर सिमट गयी थी। 67 रन की लीड के साथ दक्षिण के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी शुरू की और 230 रन बना कर पश्चिम को जीत के लिये 298 रनो का लक्ष्य दिया।

पश्चिम की दूसरी पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही जब पृथ्वी शॉ (7) और हार्विक देसाई (4) जल्द निपट गये, दोनो के आउट होने पर स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 18 रन टंगे थे। चेतेश्वर पुजारा (15) ने हालांकि कप्तान का साथ देते हुये पारी को संवारने की कोशिश की मगर उन्हे वासुकी कौशिक ने अपना शिकार बना कर पश्चिम की मुश्किलों में इजाफा किया वहीं विस्फोटक सूर्य कुमार यादव (4) दूसरी पारी में भी फ्लाप साबित हुये।

इस कठिन घड़ी में सरफराज ने पांचाल के साथ मिल कर पारी को आगे बढाया और दोनो बल्लेबाजों ने चतुराई भरी बल्लेबाजी करते हुये चौके छक्कों की बजाय सिंगल्स और डबल्स में अपना ध्यान केंद्रित रखा,नतीजन स्कोरबोर्ड चलता गया। इस साझीदारी को तोड़ने के लिये दक्षिण के कप्तान हनुमा बिहारी ने गेंदबाजी में निरंतर बदलाव की रणनीति अपनायी और आखिरकार दिन के अंतिम सत्र में उन्हे सरफराज के विकेट के रूप में आशा की उम्मीद दिखायी दे गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT