राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैदर अली, रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तरह गेंदबाज पर प्रहार करना चाहते हैं। रोहित शर्मा जिस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाते हैं उसकी भी बराबरी करना चाहते हैं। इस साल अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले हैदर अली का इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में चयन हुआ है। वह चयन से काफी खुश हैं।
रोहित शर्मा की तरह बनना चाहते हैं हैदर अली
पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी हैदर अली ने कहा कि,
जहां तक आदर्श का सवाल है तो मेरे रोल मॉडल रोहित शर्मा है, मैं बतौर खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद करता हूं और शीर्ष क्रम पर टीम को वैसी ही आक्रामक शुरूआत देना चाहता हूं, उनकी तरह सफाई से बड़े शॉट लगाना चाहता हूं, वह तीनों प्रारूपों में शानदार खेलते हैं।हैदर अली, खिलाड़ी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम
हैदर अली लाइव बातचीत कर रहे थे जहां उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि वह रोहित शर्मा की तरह बड़ी पारियां खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि वह 50 पार करने के बाद 100 रन बनाते हैं और फिर 150 या 200 के आंकड़े के बारे में सोचते हैं। वह वाकई में एक मैच विनर बल्लेबाज हैं।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का चयन हुआ था, जहां हैदर अली को टीम में जगह मिली है, उन्हें अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के दौरे में शामिल होना है। उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म का इनाम मिला है। हैदर अली अंडर-19 टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं। जिसकी बदौलत उन्होंने पाकिस्तान टीम में जगह बनाई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।