लाहौर। एंजियोपलास्टी के चार महीने बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। कायदे आजम ट्रॉफी मैच में बल्लेबाजी करते समय सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पिछले साल दिसंबर में एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का पता चला था और एक दिन बाद उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी।
आबिद पिछले साल दिसंबर से कंजर्वेटिव कार्डियक रिहैबिलिटेशन पर थे और उन्हें हाल ही में फैसलाबाद में एक स्थानीय टी20 टूर्नामेंट खेलने की अनुमति दी गई थी। इलाज के बाद उन्होंने ट्रेडमिल पर चलना शुरू किया और धीरे-धीरे उन्हें मैदान में एक निश्चित गति से दौड़ने दिया गया। उन्होंने पिछले महीने लाहौर के हाई परफॉरमेंस सेंटर में नेट्स पर खेलना शुरू किया था और कई परीक्षणों से गुजरने के बाद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए मंजूरी दे दी गई थी।
आबिद ने कहा, मैं पाकिस्तान के लिए फिर से खेलने की संभावना के बारे में सोचकर वास्तव में उत्साहित हूं। डॉक्टरों ने मुझे मैदान में वापस जाने की मंजूरी दे दी और मैं आखिरकार सामान्य जीवन जीने के लिए वापस आ सकता हूं। मैं कुछ समय के लिए दवाओं पर रहूंगा क्योंकि स्टेंट लगाए गए हैं, लेकिन कुल मिलाकर शारीरिक रूप से मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं डाइविंग कर रहा हूं, दौड़ रहा हूं, जॉगिंग, बल्लेबाजी और फिर से सामान्य होना वास्तव में बहुत अच्छा है। हालांकि मुझे संदेह था कि क्या मैं फिर से दिल की स्थिति के साथ खेल सकता हूं, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं खोई। मैंने कुछ समय के लिए क्रिकेट के बारे में सोचना बंद कर दिया और पहले स्वस्थ जीवन पाने पर ध्यान केंद्रित किया। यह कठिन था लेकिन अब सब कुछ पटरी पर लौट आया है।
आबिद की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाज के रूप में अब्दुल्ला शफीक के साथ इमाम-उल-हक को प्रमोट करना पड़ा। वहीं शान मसूद को सलामी बल्लेबाजी के तीसरे विकल्प के तौर पर रखना पड़ा। पाकिस्तान की अगली टेस्ट सीरीज जुलाई-अगस्त में श्रीलंका में है और यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या चयनकर्ता इसके लिए आबिद पर विचार करेंगे। सितंबर में शुरू होने वाले घरेलू सत्र के साथ पाकिस्तान में वर्तमान में एक ऑफ सीजन चल रहा है और आबिद के लिए अपनी फॉर्म को साबित करने के लिए शायद ही कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट आ रहा है, लेकिन आबिद इस समय का सदुपयोग फिट होने के लिए करने वाले हैं। जिसके लिए वह काफी उत्साहित भी हैं।
आबिद ने राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा, मुझे यकीन नहीं है कि अभी मेरे राष्ट्रीय चयन की स्थिति क्या है, लेकिन मैं अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। पीसीबी ने मेरी बहुत अच्छी देखभाल करते हुए पूरे समय में बहुत मदद की है। मैं उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं। अभी के लिए मैंने फैसलाबाद में रमजान टूर्नामेंट में तीन-चार मैच खेलकर छोटे प्रारूप के साथ शुरुआत की और यह अच्छा रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।