हाइलाइट्स :
एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023।
चीन को पाकिस्तान ने पांचवें स्थान के लिए खेले गए मैच में हराया।
पाकिस्तान ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 में पांचवां स्थान हासिल किया।
चेन्नई। पाकिस्तान ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 में पांचवें स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में शुक्रवार को चीन को 6-1 से रौंदकर अपने अभियान का विजयी अंत किया। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर पाकिस्तान के लिये मोहम्मद सुफयान खान (11वां, 12वां मिनट) और मोहम्मद अम्माद (10वां, 52वां मिनट) ने दो-दो गोल किये, जबकि अब्दुल शाहिद (15वां मिनट) और अब्दुल राणा (55वां मिनट) ने एक-एक गोल का योगदान दिया। चीन का सांत्वना गोल चेन बेन्हाई ने 35वें मिनट में किया। सुफयान और अम्माद ने पहले क्वार्टर में चार गोल जमाकर पाकिस्तान की जीत की राह आसान की। पाकिस्तानी फॉरवर्ड पंक्ति ने चीन के डिफेंस पर लगातार हमले किये, जबकि सुफयान और अम्माद ने दबाव बनाकर अर्जित किये गये पेनल्टी कॉर्नरों को भुनाने में कोई चूक नहीं की।
अम्माद ने अपना पहला गोल 10वें मिनट में एहतिशाम असलम की मदद से किया। अहतिशाम ने दाहिने फ्लैंक से गेंद को गोल की तरफ खेला। चीनी डिफेंडर कायू वांग ने गेंद को रोकना चाहा लेकिन मोहम्मद अम्माद ने सही समय पर गेंद को नेट में धकेल दिया। सुफयान ने अपनी ड्रैग फ्लिक की धाक जमाते हुए अगले दो मिनटों में दो गोल और दागे। क्वार्टर के आखिरी क्षणों में राणा ने चीनी सर्किल के बाईं ओर खड़े अम्माद को गेंद पास की। अम्माद ने कुशलता के साथ शाहिद तक गेंद को पहुंचाया और गोल के ठीक सामने खड़े शाहिद ने पाकिस्तान का स्कोर 4-0 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भी पाकिस्तान ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखा, हालांकि इस दौरान चीन ने अपने सर्किल में डिफेंस पर ज़ोर दिया और हाफ टाइम तक स्कोर में कोई बदलाव नहीं आया। तीसरे क्वार्टर में चीन ने अधिक एकजुटता दिखाई। चीन ने कई मौकों पर गेंद को पाकिस्तानी अर्द्ध में पहुंचाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। चीन ने 35वें मिनट में सर्किल के अंदर सुफयान की गलती का फायदा उठाते हुए पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, जिसे चेन ने गोल में तब्दील कर दिया।
यह हालांकि मुकाबले में चीन का एकमात्र गोल साबित हुआ। तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से पहले चैंगलियांग लिन ने गेंद को दाहिनी ओर से खेलते हुए चेन को गोल करने का मौका दिया लेकिन उनके हवाई शॉट को रेफरी ने अवैध करार दिया। पाकिस्तान ने अंततः 52वें मिनट में चीन की लय तोड़ते हुए पेनल्टी कॉर्नर अर्जित की, जिसे अम्माद ने गोल में बदलकर अपनी टीम को पुनः चार गोल की बढ़त दिलाई। तीन मिनट बाद राणा ने सर्किल में खड़े दो चीनी डिफेंडरों को छकाते हुए पाकिस्तान का छठा और आखिरी गोल दागते हुए स्कोर 6-1 कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।