विश्वकप से पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप में एक-दूसरे के सामने उतरेंगी।
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप।
2 सितंबर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
राज एक्सप्रेस। क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के मैच को सबसे बड़ा मैच माना जाता है। इनके बीच होने वाले मैच का पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहता है। इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए लोग अभी से तैयारी करने लगे हैं। हालांकि विश्वकप से पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप में एक-दूसरे के सामने उतरेंगी। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा होने वाला है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।
दरअसल एशिया कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम जब पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। यही नहीं एशिया कप के अगले मैचों में भी भारतीय टीम पाकिस्तान का नाम लिखी हुई जर्सी पहनकर ही मैच खेलेगी। खबर है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की जर्सी तैयार है और उस पर पाकिस्तान का नाम भी लिखा है।
एशिया कप में भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखे होने का कारण उसका मेजबान होना है। इस बार एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में सभी टीमों की जर्सी पर टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम भी लिखा होता है। एशिया कप में यह नियम साल 2018 से ही शुरू हुआ है। यही कारण है कि भारतीय टीम की जर्सी पर भी मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखा होगा।
इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है। एशिया कप के शुरूआती 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इसके बाद बचे हुए 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस बार एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान है और भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी। ऐसे में एशिया के मैच भले ही श्रीलंका में खेले जा रहे हो, लेकिन इन मैचों का मेजबान भी पाकिस्तान ही रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।