पाकिस्तान ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा : विराट Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

पाकिस्तान ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा : विराट

भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से 10 विकेट से मिली अपनी पहली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनका टीम को पाकिस्तान ने मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया था।

Author : News Agency

दुबई। भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से 10 विकेट से मिली अपनी पहली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनका टीम को पाकिस्तान ने मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया था। भारत के सात विकेट पर 151 रन के जवाब में पाकिस्तान ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की पहली 10 विकेट की हार थी।

विराट ने कहा, उन्होंने निश्चित रूप से हमें पछाड़ दिया। इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा, यदि आप विपक्षी टीम को पूरी तरह से मैच से बाहर नहीं करते हैं तो आप दस विकेट से नहीं जीत सकते हैं। हमें कोई मौक़ा भी नहीं मिला। वे बहुत पेशेवर थे और आपको निश्चित रूप से उन्हें श्रेय देना होगा। हमने अपनी पूरी कोशिश की और हमने पर्याप्त रन बनाने की कोशिश की। उन पर दबाव था, लेकिन उनके पास जवाब था। यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि एक टीम ने हमसे बेहतर खेला।

भारतीय कप्तान ने कहा ,जब आप दोनों तरफ से 11 खिलाड़ियों के रूप में मैदान पर कदम रखते हैं, तो आपके पास खेल जीतने का समान अवसर होता है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप वहां जाएंगे और हर मैच जीतेंगे। हमने अपनी पूरी कोशिश की, हमने अपनी स्थिति से एक अच्छा स्कोर बनाया और हमने सोचा कि हम उन्हें दबाव में डाल सकते हैं, लेकिन उन्होंने हमें किसी भी स्तर पर मैच में नहीं आने दिया। वे निश्चित रूप से इसके लायक हैं। उन्होंने खेल को बहुत मजबूती से खत्म किया और पूरी पारी में उन्होंने हमें मौक़ा नहीं दिया कि हम उन पर दबाव बना सकें।

कोहली ने माना कि दूसरी पारी के दौरान रात में ओस ने भारतीय आक्रमण की मुश्किलें बढ़ा दीं। मैच से पहले शाम को बाबर ने ओस की चिंता का हवाला देते हुए पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया था।

भारत का अगला मुक़ाबला रविवार को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड से होगा। कोहली ने सप्ताह भर के ब्रेक का स्वागत करते हुए कहा कि इससे टीम को अपने शुरुआती नुकसान पर विचार करने और टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों के लिए अपनी योजनाओं को ठीक करने में मदद मिलेगी।

विराट ने कहा, मुझे लगता है कि यह ब्रेक हमारे लिए सभी दृष्टिकोणों से वास्तव में अच्छा काम करेगा, यह जानते हुए कि हमने पहले ही एक पूर्ण सत्र खेला है। पहले हमने इन मुश्किल परिस्थितियों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल खेला और फिर हम विश्व कप में खेल रहे हैं। इसलिए, हमारे लिए ये बड़े ब्रेक निश्चित रूप से कुछ ऐसे हैं जो एक टीम के रूप में हमारी मदद करेंगे। इस बड़े टूर्नामेंट को खेलने के लिए हमें मुख्य शारीरिक स्थिति में होने की आवश्यकता है। एक टीम के रूप में, व्यक्तिगत रूप से मैं कह सकता हूं यह अच्छी बात है जो हो रहा है। हमारे पास चिंतन करने और फिर से तैयारी करने का समय होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT