राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान में भी इस वक्त कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच सभी क्रिकेट खिलाड़ी अपने घरों पर वक्त बिता रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा अपने 200 खिलाड़ियों की फिटनेस को परखने के लिए ऑनलाइन सहारा लिया है। पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को अब यो-यो टेस्ट ऑनलाइन देना होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा यह फैसला अपने अनुबंधित खिलाड़ियों की सेहत के मद्देनजर किया गया है।
इस ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट में क्या- क्या होगा शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जो ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा उसमें एक मिनट में 60 पुश-अप्स, एक मिनट में 50 सिट अप्स, एक मिनट में दस चिन-अप्स आदि के अलावा लेवल 18 का यो-यो टेस्ट भी होगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक फिटनेस परीक्षण 20 और 21 अप्रैल को किया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के अन्य देशों की तरह पाकिस्तान में भी 15 मार्च से क्रिकेट गतिविधियां बंद है, ऐसे में पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सजग रहना चाहता है।
पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने दिया बयान
पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक द्वारा बताया गया कि टीम ट्रेनर यासिर मलिक ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर इस तरह के फिटनेस परीक्षण की जानकारी दे दी है।
पत्र में लिखा गया है कि सभी सीमाओं और सीमित संसाधनों के बावजूद हमने फिटनेस के लिए यही तरीका आजमाया है। जिसमें सभी को समान मौका मिलेगा। इसमें सभी को सूचित किया गया है कि आप खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रखें, सभी परीक्षण अपनी टीम के ट्रेनर द्वारा वीडियो के माध्यम से होंगे।
सभी खिलाड़ियों को कहा गया है कि अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखने और अनुशासित रहने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के मुख्य ट्रेनर के सामने, तथा प्रांतीय खिलाड़ी अपने राज्य के ट्रेनर के समक्ष इस फिटनेस की परीक्षा की शुरुआत करेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।