Haris Rauf  Ankit Dubey - RE
खेल

पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ के इस तरह जश्न मनाने पर मच गया विवाद

जब जश्न कुछ इस अंदाज से हो कि वह कुछ गलत इशारा करे तो यह किसी भी रूप में सही नहीं लगता।ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के दौरान सामने आया..

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट के मैदान पर हर खिलाड़ी का जश्न मनाने का अंदाज निराला होता है और कुछ अच्छा करने पर जश्न मनाने में कोई दिक्कत भी नहीं है। लेकिन जब जश्न कुछ इस अंदाज से हो कि वह गलत इशारा करे, तो यह किसी भी रूप में सही नहीं लगता। ऐसा ही एक मामला कल ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के दौरान सामने आया, जब पाकिस्तान के क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने विकेट लेने के बाद 'गला काटने' जैसा इशारा कर डाला। उनके जश्न के इस अंदाज पर जमकर आलोचना हो रही है।

ट्विटर पर हो रही है जमकर आलोचना

ऑस्ट्रेलिया में कल हुए बिग बेस लीग के एक मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उसके गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा जश्न मनाया जो दर्शकों को रास नहीं आया।

खासकर ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है, वह विकेट लेने के बाद गर्दन काटने वाले इशारे करते हुए जश्न मना रहे थे, यह जश्न लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।

कुछ इस तरह दी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया

डेरिल ब्रॉहमैन ने लिखा कि पता नहीं विकेट लेने के बाद हारिस रऊफ के द्वारा गर्दन काटने जैसा जश्न कितना सही है, वह बॉलर अच्छे हैं, लेकिन विकेट लेने के बाद इस तरह जश्न मनाना बिल्कुल गलत है। कौन सहमत है बताइए?

किसी ने यहां तक कह डाला कि खेल में इस तरह गला काटने जैसा इशारा बहुत ही अजीब है, इसकी मैदान पर जरूरत नहीं है।

बताते चलें कि इस मैच में हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए थे और मेलबर्न स्टार्स ने आखिरी ओवरों में इस मैच में जीत हासिल की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT