चटगांव। पाकिस्तान ने बंगलादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को आठ विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान को जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने कल अपने सलामी बल्लेबाजों के बीच 109 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर ठोस शुरुआत की थी।
पाकिस्तान ने जीत के लिए शेष 93 रन आज दो विकेट गंवा कर जोड़ लिए। दोनों ओपनर स्कोर को 151 रन तक ले गए। अब्दुल्लाह शफीक 129 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन ने शफीक को पगबाधा किया। आबिद अली जब अपने शतक से नौ रन दूर थे कि तभी वह तेजुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा हो गए। आबिद ने 148 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 91 रन की जबरदस्त पारी खेली। आबिद का विकेट 171 के स्कोर पर गिरा।
अजहर अली ने नाबाद 24 और कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 13 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। अजहर ने 66 गेंदों में पांच चौके और बाबर ने 33 गेंदों में तीन चौके लगाए। पाकिस्तान ने दो विकेट पर 203 रन बनाकर जीत अपने नाम की। पाकिस्तान को इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 12 अंक हासिल हुए। आबिद अली को 133 और 91 रन की पारियों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संक्षिप्त स्कोर :
बंगलादेश : 330 और 157
पाकिस्तान : 286 और 203/2
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।