हाइलाइट्स :
वॉक्सिंग डे फाइट के लिए हो जाएं तैयार
क्रिसमस के बाद देखने मिलेगी कड़ी टक्कर
भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका
राज एक्सप्रेस। दिसबंर के साथ साल विदा होने वाला है। सोमवार 23 दिसंबर को पाकिस्तान में श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच समाप्त हुआ। अब मंगलवार-बुधवार यानी 24 और 25 दिसंबर को ब्रेक रहेगा फिर क्रिसमस के बाद क्रिकेट फैंस को 26 दिसंबर गुरुवार को बॉक्सिंग डे पर एक नहीं बल्कि पूरी चार टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलेगी।
बॉक्सिंग-डे :
क्रिकेट के कई सफल प्रयोगों के कारण ये साल निश्चित ही क्रिकेट बुक में खास बातों के लिए याद किया जाएगा। दौरे पर पहुंची न्यूज़ीलैंड टीम का गुरुवार 26 दिसंबर को ट्रांस तस्मान ट्रॉफी के तहत् ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। इसमें कोई शक नहीं कि, वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस के बाद से न्यूज़ीलैंड के खेल को पसंद करने वालों की संख्या में दुनिया भर में इजाफा हुआ है। क्रिकेट फैंस बॉक्सिंग-डे के इस अहम मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया मतलब टसल :
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट मैचों का प्रसारण और लाईव तकनीक हमेशा से एक कदम आगे रही है। बॉक्सिंग-डे के अहम मुकाबले में भी जमकर तैयारी की जा रही है। इस मैच के प्रसारण को फॉक्स स्पोर्ट्स, ईएसपीएनक्रिकइन्फो, क्रिकबज़ पर देखा-सुना-पढ़ा जा सकेगा। जीएमटी के अनुसार मैच प्रक्रिया 12 बजे सुबह शुरू होगी।
गौरतलब है कि, सीरीज़ का पर्थ में खेला गया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 296 रनों के बड़े अंतर से जीता है लेकिन न्यूज़ीलैंड को चुका हुआ मानना भारी भूल होगी।
मैच फैक्ट्स की बात करें तो एक लाख दर्शक क्षमता वाले मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैच में दर्शकों को रोचक मुकाबला देखने मिलेगा। यहां एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 310 जबकि दूसरी पारी में 312 है। थर्ड और फोर्थ इनिंग में क्रमशः 255 और 172 रन बने हैं। सर्वाधिक टोटल ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच में 142 ओवर्स में 624 रन 8 विकेट पर रहा है। निम्न टोटल दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में 23.2 ओवर्स में 10 विकेट पर 36 रन रहा है।
सर्वाधिक रनों का पीछा :
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में 159.5 ओवर्स में 7 विकेट पर 332 रनों का है। कम योग का बचाव करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच याद किया जाता है। जिसमें 48.4 ओवर्स में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 83 रन यहां बन सके थे।
बॉक्सिंग-डे की दूसरी फाइट :
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम से टक्कर चार टेस्ट मैचों की बासिल डी’ओलिवेरिया ट्रॉफी के पहले मैच में सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में होगी। सुबह 8 बजे मैच प्रक्रिया शुरू होगी।
मैच फैक्ट्स :
इस मैदान पर पहली पारी में औसत 328 जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 319 रहा है। थर्ड और फोर्थ इनिंग में औसतन इस मैदान पर 239 और 154 रन बने हैं। सर्वाधिक 620 रन का स्कोर 130.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के मैच में बना है।
निम्न योग की बात करें तो 34.4 ओवर में 101 रन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बना था। सर्वाधिक रनों का पीछा करने के मामले में 75.1 ओवर में इस मैदान पर 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन इंग्लैंड ने प्रोटीज के खिलाफ बनाए हैं। सबसे कम टोटल को बचाने में न्यूज़ीलैंड टीम यहां सफल रही है। उसने 36 ओवर में 120 रनों पर 10 विकेट से दक्षिण अफ्रीका से बचाव किया था।
इस दिन इंडिया ये दोनों मैच सोमवार 30 दिसंबर तक चलेंगे। मंगलवार 31 दिसंबर फिर अगले साल 2020 में 1 और 2 जनवरी को नो गेम डे रहेगा फिर शुक्रवार 3 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के तीसरे मैच में भिड़ेंगी। जबकि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होगा। अगले दिन आयरलैंड का वेस्टइंडीज़ दौरा शुरू होगा जिसमें वो बारबाडोस में अभ्यास मैच में भिड़ेगी। भारत की अगली टक्कर 5 जनवरी को भ्रमणकारी टीम श्रीलंका से पहले टी20 मैच में गुवाहाटी में होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।