NZvIND: सुपर ओवर में जीतकर भारतीय टीम ने किया सीरीज पर कब्जा Social Media
खेल

NZvIND: सुपर ओवर में जीतकर भारतीय टीम ने किया सीरीज पर कब्जा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी 179 रन 6 विकेट खोकर बना लिए। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने 18 रनों का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने 18 रन बनाकर जीत दर्ज की, सुपर ओवर में रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने शानदार बल्लेबाजी की और आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड के कप्तान ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की, उन्होंने 48 गेंदों में 95 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड टीम को जीत की राह तक पहुंचाया था, लेकिन मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में भारतीय टीम जीत गई।

विराट कोहली ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 38 रनों की पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी T20 में रन बनाने के मामले में सबसे आगे थे। लेकिन अब विराट कोहली सबसे आगे हो गए हैं। विराट कोहली ने T20 कैरियर में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड एक भारतीय के रुप में महेंद्र सिंह धोनी के नाम था।

IND Vs NZ: धोनी के इस रिकॉर्ड से 25 दौड़ के फासले पर विराट कोहली

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले लगातार जीते थे, तीसरा मुकाबले में भी जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है, भारतीय टीम आज तक न्यूजीलैंड की धरती पर T20 सीरीज नहीं जीती थी, लेकिन अब इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर यह सीरीज अपने नाम कर ली है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT