पहले टेस्ट की हार से आंखें खुली, होगी दमदार वापसी: रवि शास्त्री Social Media
खेल

पहले टेस्ट की हार से आंखें खुली, होगी दमदार वापसी: रवि शास्त्री

भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था, रवि शास्त्री ने कहा पहले टेस्ट की हार से आंखें खुली, होगी दमदार वापसी...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इस हार पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने माना कि भारतीय टीम पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन इस हार ने टीम को सुधार के लिए नई राह दिखाई है। अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट मैच से पहले रवि शास्त्री ने कहा कि, भारतीय टीम को जिस तरह की हार मिली, इस तरह का झटका मिलना सही है, क्योंकि इससे आपका दिमाग सही दिशा में सोचने पर मजबूर हो जाता है। जब आप हमेशा जीत रहे होते हैं, तो आपको हार का स्वाद चखना भी जरूरी होता है, ताकि दमदार वापसी हो सके।

आप जानते हैं कि न्यूजीलैंड की टीम किस तरह प्रदर्शन कर रही है और उससे क्या उम्मीद की जा सकती है, यह हमारे लिए अच्छा था और अब खिलाड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं, पहले मैच में हार मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ी ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।

एक हार का मतलब यह नहीं कि हम घबरा जाएं

एक हार का यह मतलब नहीं होता कि हमें घबराने की जरूरत है, हमारी टीम तैयार है, हम जानते हैं कि क्या हो सकता है। टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए सबसे बड़ा प्राथमिकता का विषय है।

सभी प्रारूपों की अलग महत्ता है

मैं वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर कोई अलग प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, क्योंकि दोनों अलग हैं, हमारे लिए इस समय वनडे ज्यादा प्राथमिकता पूर्ण नहीं है, क्योंकि हमारा कार्यक्रम अगले 2 साल में दो T20 विश्व कप और टेस्ट क्रिकेट की विश्व चैंपियनशिप हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच से जब सवाल किया गया कि भारतीय टीम विदेशी धरती पर खराब प्रदर्शन क्यों करती है, तो उन्होंने कहा कि यह टेस्ट मैच की बात है, टेस्ट, लिमिटेड ओवर क्रिकेट काफी अलग होता है, सफेद गेंद से खेलना और लाल गेंद से खेलने में काफी अंतर है। खासकर जब आप इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में खेलते हैं, तो यहां का माहौल अलग होता है।

दूसरे टेस्ट में उतर सकते हैं पृथ्वी शॉ

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के कारण खबरें थी, कि वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, वह इस टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं, खबर मिली थी कि पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन है, जिसके चलते हुए प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए, लेकिन टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैच से एक दिन पहले उन्होंने काफी अभ्यास किया है और वह वापसी कर सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT