राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबलों में सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बना ली है। आज मुकाबले में उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) को शिकस्त दी है। दुनिया में दो नंबर के खिलाड़ी जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन कर 38 वर्षीय वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी को 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया।
2 घंटे 18 मिनट चलने वाले इस मुकाबले में ताबड़तोड़ टक्कर भी हुई। जिसके बाद 32 वर्षीय जोकोविच ने जीत दर्ज की। अब फाइनल में जोकोविच का मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम या जर्मनी के एलेग्जेंडर से होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक सेमीफाइनल बाकी है, जिसके बाद यह फाइनल में जोकोविच से भिड़ेंगे।
फेडरर को मिली चौथी हार
इस मुकाबले की हार के साथ ही जोकोविच ने फेडरर को चौथी बार हराया है। यह सभी मुकाबले सेमीफाइनल के थे, इससे पहले 2008, 2011 और 2016 में जोकोविच ने फेडरर को शिकस्त दी थी।
20 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर का रिकॉर्ड जोकोविच के खिलाफ 23-27 का है। जोकोविच की नजर 17वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर है। इससे पहले आज सुबह रफेल नडाल भी इस दौड़ से बाहर हो चुके हैं। उन्हें ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने हराया था।
मैच की जीत के बाद जोकोविच (Novak Djokovic) ने कहा कि रोजर फेडरर (Roger Federer) के खिलाफ आप उच्च स्तर का प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं। वह कभी भी वापसी कर सकते थे, मैंने कोशिश की उनके साथ खेलता रहूं और कोर्ट में उनकी हलचल होती रहे। रफेल नडाल और रोजर फेडरर ने मेरे खेल को बेहतर बनाया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।