5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगा ICC वर्ल्ड कप का आयोजन।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच के लिए वेन्यू को बदलने की मांग की।
BCCI ने इस मांग को सिरे से किया खारिज।
पाकिस्तान के पास है चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी।
2009 में श्रीलंका की टीम पर हुआ था आतंकी हमला।
पकिस्तान टीम यदि भारत नहीं आती है तो ICC रोकेगा 285 करोड़ रुपए की फंडिंग।
राज एक्सप्रेस। इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में ICC वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इससे पहले भारत 3 बार पहले भी ICC वर्ल्ड कप के आयोजन का हिस्सा रहा है, लेकिन यह पहली बार है जब भारत अकेले ही वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में जहाँ दूसरे देशों ने हामी भर दी है तो वहीं हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के शामिल ना होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच के लिए वेन्यू को बदलने की मांग की थी, जिसके बाद BCCI ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान अब भी अपनी बात पर टिका हुआ है और भारत आने से मना कर रहा है। लेकिन अब यदि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनता है तो उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
साल 2025 में पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करना है, लेकिन यदि पाकिस्तान ICC वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आता है तो हो सकता है उससे मेजबानी भी छीन ली जाए क्योंकि भारत के बिना चैम्पियंस ट्रॉफी होना संभव नहीं है। वैसे भी साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद टीमों को पाकिस्तान जाने में संकोच होता है। ऐसे में पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी बचाने के लिए भारत की यात्रा करना ही होगी।
यदि पाकिस्तान मैच खेलने के लिए राजी नहीं होता है तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिलने वाली फंडिंग पर भी इसका सीधा असर होगा। प्लान के अनुसार आने वाले 4 सालों में पाकिस्तान को ICC की ओर से 285 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। जो पकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम है। लेकिन यदि टीम भारत नहीं आती तो यह फंडिंग भी रुक सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।