बेंगलुरू। अंकित कल्सी (49),प्रभसिमरन सिंह (59),अंकित कुमार (70) और कप्तान जयंत यादव (55 नाबाद) की बेजोड़ बल्लेबाजी की बदौलत उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्राफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को कमजोर पूर्वोत्तर क्षेत्र के सामने 666 रनो का पहाड़ सा लक्ष्य रखा जिसके दवाब में बिखरी पूर्वोत्तर ने दिन का खेल खत्म होने तक 58 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
खेल के पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाने में सफल रही उत्तर क्षेत्र ने पहली पारी आठ विकेट पर 554 रन बनाकर घोषित कर दी थी जिसके जवाब में पूवोत्तर ने पहली पारी 134 रन ही बना सकी थी। दूसरी पारी में भी उत्तर क्षेत्र ने तेज गति से रन बटोरे और छह विकेट पर 259 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। मध्य क्षेत्र ने गेंद और बल्ले से पूर्वोत्तर के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन् किया।
पूर्वोत्तर की पहली पारी को सस्ते में समेटने में सिद्धार्थ कौल (16 रन पर तीन विकेट) और पुलकित नारंग (27 रन पर तीन विकेेट) की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उत्तर क्षेत्र में पहली पारी के शतकवीर ध्रुव शौरी (11) सस्ते में आउट हो गये मगर बाद में अंकित कुमार के अलावा पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले जयंत यादव ने उपयोगी रन जुटा कर उपयोगी लीड हासिल करने में उल्लेखनीय योगदान दिया जिसके बाद गेंदबाजों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर पूर्वोत्तर को हार के करीब लाकर खडा कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।