ओसाका। जापान के केंटा निशिमोटो और अकाने यामागूची ने रविवार को जापान ओपन 2022 (Japan Open 2022) के पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिए है। विश्व रैंकिंग के नंबर 21 निशिमोटो ने पुरुष एकल फाइनल में ताइवान के चौथी सीड चोऊ तिएन-चेन को 21-19, 21-23, 21-17 से हराकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता। 28 वर्षीय केंटा निशिमोटो ने कहा, मैं अपना पहला खिताब जीतने के बाद वास्तव में बहुत खुश हूं और थोड़ी राहत महसूस कर रहा हूं। मैं तीसरे गेम को लेकर बहुत चिंतित था। वह (तिएन-चेन) एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और चालाकी के साथ खेलना जानते हैं, इसलिये मुझे अंत तक सचेत रहना था।
दूसरी ओर, अकाने यामागूची ने जापान को दूसरा स्वर्ण दिलाते हुए महिला एकल फाइनल में दक्षिण कोरिया की एन सी-यंग को 21-9, 21-15 से हराया। अकाने यामागूची ने पिछले हफ्ते टोक्यो में अपना विश्व खिताब बरकरार रखा और इस जीत के साथ साल का अपना तीसरा खिताब हासिल किया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागूची ने जीत के बाद कहा, मैं और मेरी प्रतिद्वंद्वी दोनों वास्तव में थके हुए थे इसलिए मैं शुरू से ही खेल पर नियंत्रण रखना चाहती थी। मुझे इस मैच को अंत तक ले जाना था। जब मैं थक गयी तो दर्शकों ने मेरा समर्थन करके मुझे और खेलने के लिये प्रेरित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।