न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित Social Media
खेल

न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित

न्यूजीलैंड के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को न्यूजीलैंड की क्वारंटीन आवश्यकताओं और सीमा नियंत्रण के कारण अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

News Agency, राज एक्सप्रेस

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड (New Zealand) के आगामी ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे को न्यूजीलैंड (New Zealand) की क्वारंटीन आवश्यकताओं और सीमा नियंत्रण के कारण अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। यह दौरा 24 जनवरी से नौ फरवरी तक निर्धारित था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने एक बयान में कहा, ''न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम क्वारंटीन आवश्यकताओं के मद्देनजर समय पर स्वदेश लौट सके, इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के दौरे को लंबा करने के प्रस्ताव के बावजूद सरकार ने आज पुष्टि की कि, उसके पास इस अनुरोध को पूरा करने की क्षमता नहीं है।"

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने इस बारे में कहा, ''जैसा कि अब हम जानते हैं, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप ने सरकार को रणनीति में बदलाव करने पर मजबूर किया है। परिणामस्वरूप आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) का प्रस्ताव सरकार के लिए मददगार होगा, लेकिन हमें आज सूचना मिली कि सरकार इस पर भी पूरा भरोसा नहीं दे सकी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के साथ चर्चा जारी है कि स्थगित दौरा कब पूरा होगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT