आईपीएल में रुकेंगे न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी Social Media
खेल

आईपीएल में रुकेंगे न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी

भारत में कोरोना महामारी के बढ़ाते मामलों के बीच कुछ खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने और स्वदेश लौटने की खबरों के बावजूद न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी भारत में ही रहेंगे और आईपीएल में खेलेंगे।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना महामारी के बढ़ाते मामलों के बीच कुछ खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने और स्वदेश लौटने की खबरों के बावजूद न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी भारत में ही रहेंगे औरआईपीएल में खेलेंगे। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने यह जानकारी दी है। मिल्स ने कहा, ''इस बात में कोई संदेह नहीं कि वे इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि भारत में क्या हो रहा है और जो वे देख रहे हैं। लेकिन वे साथ ही महसूस कर रहे हैं कि उनकी आईपीएल फ्रैंचाइजी उनका बेहतर ख्याल रख रही हैं और वे अपने बबल में सुरक्षित हैं।''

मिल्स ने कहा,''होटल में चार टीमें हैं और होटल लॉकडाउन है। खिलाड़ियों के सामने चुनौती तब आती है जब उन्हें एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसफर किया जाता है तब उन्हें पीपीई गियर पहनने की जरूरत होती है और ऐसे में खतरा सबसे ज्यादा होता है। वे उत्सुक हैं लेकिन ठीक भी हैं। किसी ने भी ऐसा संकेत नहीं दिया है कि वे वापस जाना चाहते हैं।''

वहीं बीसीसीआई के अधिकारी हेमांग अमीन ने सभी आईपीएल टीमों को ईमेल भेज कर उनकी सुरक्षा का आश्वासन देने के साथ ही आईपीएल बायो-बबल को बरकरार रखने के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी भी है। श्री अमीन ने इस ईमेल में कहा है कि, '' मैं आपको ऐसे समय में पत्र लिख रहा हूं जब भारत को अपनी स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर जारी है, हम समझते हैं कि कुछ क्रिकेटरों की वापसी के बारे में कुछ आशंकाएं और चिंताएँ हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT