वेस्टइंडीज दौरे में नए चेहरों को मौका मिलने के आसार Social Media
खेल

वेस्टइंडीज दौरे में नए चेहरों को मौका मिलने के आसार

आईपीएल में हुनर का लोहा मनवाने वाले रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे चेहरों को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला में मौका मिलने की पूरी संभावना है।

News Agency

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हाल ही में संपन्न सत्र में अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे चेहरों को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला में मौका मिलने की पूरी संभावना है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में मिली हार के बाद स्वदेश लौटी भारतीय टीम करीब एक महीने के विश्राम के बाद जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत करेगी। कैरीबियन टीम के खिलाफ भारत दो टेस्ट मैच,तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा।

दौरे की शुरूआत 12 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगी जबकि दौरे का समापन टी-20 मैचों की श्रृखंला से होगा। टी-20 मुकाबलों में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने के पूरे आसार है। इस कड़ी में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के अलावा कुछ और युवा खिलाड़ी शामिल है। बीसीसीआई अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुये युवा खिलाड़ियों को तरजीह देना पसंद करेगा।

भारत की भविष्य की टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह लेने के लिये प्रतिभावान युवा खिलाड़ी कमर कस चुके हैं और इसमे आईपीएल में बेहतरीन परफारमेंस देने वाले खिलाडियों को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से एक मैच में छक्कों की झड़ी लगाकर पासा पलट दिया था। आईपीएल में रिंकू ने गजब का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

वहीं राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल सत्र में बेहतरीन 625 रन बना कर भारतीय टीम में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ भी भारतीय टीम में वापसी को उत्सुक होंगे वहीं गुजरात टाइटंस की ओर से गेंद से कमाल दिखाने वाले मोहित शर्मा भी आठ साल के लंबे अंतराल के बाद टीम मे वापसी को तैयार हैं। मोहित ने 2015 में टीम इंडिया के लिए पिछला टी20 मैच खेला था। भारतीय टीम त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे का पहला टी-20 मैच खेलेगी जबकि छह अगस्त को दूसरा मैच गुआना में,आठ अगस्त को तीसरा मैच भी गुआना में खेला जायेगा। आखिरी के दो मैच फ्लोरिडा में 12 और 13 अगस्त को होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT