राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने भाला फेंक खिलाड़ी अमित दहिया (Amit Dahiya) पर 4 साल का बैन लगा दिया है। नाडा के अनुशासनात्मक पैनल ने 17 फरवरी 2020 को यह फैसला सुनाया है। अमित दहिया ने पिछले साल राष्ट्रीय भाला फेंक ओपन चैंपियनशिप के दौरान डोप नमूने देने के लिए किसी और व्यक्ति को भेजा था। इसके चलते उन पर कार्रवाई की गई थी।
साल 2019 में हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय भाला फेंक ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अमित दहिया (Amit Dahiya) ने 68.21 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से तीसरा स्थान प्राप्त किया था। नाडा के अधिकारियों ने इसके बाद अमित दहिया को डोप नमूने देने की पेशकश की थी। लेकिन उन्होंने अपनी जगह किसी और को नमूना देने के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
अमित दहिया (Amit Dahiya) को राष्ट्रीय भाला फेंक ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बाद डोप नमूने भेजने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने किसी और व्यक्ति को नमूने के लिए भेज दिया, सत्यापन प्रक्रिया के दौरान नाडा के डोप नमूने एकत्रित करने वाले अधिकारियों को इसका पता चला, जिसके बाद व्यक्ति वहां से भाग निकला।
4 साल के लिए हुए निलंबित
अमित दहिया (Amit Dahiya) को 16 जुलाई 2019 को अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था। नाडा (NADA) ने दहिया के मामले को 19 जनवरी 2020 को एडीडीपी (ADDP) अनुशासनात्मक पैनल को भेजा था। अब 17 फरवरी 2020 को दहिया को अस्थाई निलंबन की तारीख से 4 साल तक निलंबित करने का फैसला लिया गया है।
नाडा ने कहा अमित दहिया को जानबूझकर नमूना देने से बचने तथा डोपिंग रोधी अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी करने के प्रयास हेतु सजा सुनाई गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।