अलुर। अर्जन नागवासवाला (74/5) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव (52) और चेतेश्वर पुजारा (50 नाबाद) के अर्द्धशतकों से पश्चिम क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को 241 रन की बढ़त बना ली।पहली पारी में 220 रन बनाने वाले पश्चिम क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र को मात्र 128 रन पर ऑलआउट कर दिया। नागवासवाला ने पांच विकेट चटकाये, जबकि अतीत सेठ ने तीन और चिंतन गज ने दो विकेट लिये। सूर्यकुमार और पुजारा के अर्द्धशतकों की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने दिन का खेल खत्म होने से पहले तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिये।
पश्चिम ने दिन की शुरुआत 216/8 के स्कोर से की और मध्य क्षेत्र ने बचे हुए दो विकेट लेने में ज्यादा समय व्यर्थ नहीं किया। शिवम मावी ने एक ही ओवर में नागवासवाला (छह) और युवराजसिंह डोडिया (शून्य) को आउट कर पश्चिम की बल्लेबाजी समाप्त की।
नागवासवाला ने मध्य क्षेत्र की पारी की शुरुआत विवेक सिंह को पवेलियन लौटाकर की, जबकि चिंतन गज ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हिमांशू मंत्री को आउट किया। अमनदीप खरे (चार) 11 गेंद खेलने के बाद गज का शिकार हुए। विकेटों के पतन के बीच ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह ने मध्य क्षेत्र की पारी को संबल दिया। ध्रुव ने 55 गेंद पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाये, जबकि रिंकू ने 69 गेंद पर छह चौके लगाकर 48 रन की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी हुई जिसे नागवासवाला ने ध्रुव को आउट करके तोड़ा।
रिंकू एक छोर पर खड़े रहे, हालांकि दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। नागवासवाला ने अपना स्पेल समाप्त होने से पहले उपेंद्र यादव और सारांश जैन को भी पवेलियन लौटाया, जबकि सेठ ने सौरभ कुमार, शिवम मावी और आवेश खान के रूप में तीन पुछल्ले बल्लेबाजों के विकेट लिये। अंततः, लंबे संघर्ष के बाद रिंकू भी नागवासवाला का शिकार हुए और मध्य क्षेत्र की पारी 128 रन पर सिमट गयी।
पश्चिम क्षेत्र के बल्लेबाज दूसरी पारी में अधिक आक्रामकता के साथ पिच पर उतरे। पृथ्वी शॉ (26 गेंद, पांच चौके, 25 रन) और प्रियांक पांचाल (21 गेंद, तीन चौके, 15 रन) आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश में आउट हो गये, लेकिन पुजारा और सूर्यकुमार ने अपना-अपना अर्द्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार ने सौरभ कुमार (34/2) का शिकार होने से पहले 58 गेंद पर 52 रन बनाये, जबकि पुजारा 103 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। सरफराज खान (छह नाबाद) पुजारा के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।