नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग-विरोधी एजेंसी (नाडा) ने ‘खेलों में डोपिंग विरोध में क्षेत्रीय सहयोग’ बढ़ाने के उद्देश्य से दक्षिण एशिया क्षेत्रीय डोपिंग-विरोधी संगठन (साराडो) के साथ सोमवार को समझौता किया। साराडो सहयोग बैठक के दौरान हुए इस समझौते में बंगलादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका को भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी और बंगलादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के सदस्य देश के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। नाडा की महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु सैन और साराडो के महानिदेशक मोहम्मद महिद शरीफ ने अपने-अपने संगठनों की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
दक्षिण एशिया में डोपिंग-विरोधी शिक्षा कार्यक्रम शुरू करना और डोपिंग-विरोधी कर्मियों को नये कौशल से लैस करना इस समझौते के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने स्वच्छ खेल प्रयासों को बढ़ावा देने और वैश्विक डोपिंग रोधी आंदोलन में योगदान देने की जिम्मेदारी निभाने की उत्सुकता पर प्रकाश डाला। श्री ठाकुर ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने आने वाले वर्षों में भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने की कल्पना की है। युवा मामले और खेल मंत्रालय इस सपने को हकीकत में बदलने के लिये प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय एथलीटों के खेल प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिये लगातार काम कर रहा है।”
उन्होंने कहा, “उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण, सुलभ और बेहतर खेल बुनियादी ढांचे पर हमारा बढ़ता ध्यान, प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से सभी खेलों के लिये अवसरों में वृद्धि और खेलों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के प्रयासों को मुख्यधारा में लाना स्पष्ट रूप से विश्व स्तर पर खेल विकास में योगदान करने के भारत के इरादे और महत्वाकांक्षा को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी और खेल में डोपिंग के खिलाफ यूनेस्को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का बढ़ता योगदान विश्व स्तर पर डोपिंग रोधी आंदोलन को आगे बढ़ाने में और डोपिंग रोधी पहल को मजबूत करने की भारत की इच्छा दर्शाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।