ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मुशफिकुर रहीम को जुलाई में होने वाले बांग्लादेश के वेस्ट इंडीज दौरे से छुट्टी दे दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार रहीम को इस साल जुलाई में होने वाले हज के लिए सऊदी अरब जाना है, जिसके लिए वह 22 जून को रवाना होंगे।
बीसीबी के क्रिकेट संचालन चेयरमैन जलाल यूनुस ने कहा, ''उन्होंने हमें श्रीलंका दौरे से पहले सूचित किया था कि वह इस साल हज पर जाना चाहते हैं। जब उनकी यात्रा की पुष्टि हो गई तो उन्होंने हमें पत्र लिखकर कहा कि वह जाना चाहते हैं। हमने उन्हें छुट्टी दे दी है। पहले हमारा विचार था कि वह दौर के कुछ हिस्से के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन वह पूरे दौरे से बाहर रहने वाले हैं।"
बांग्लादेश पांच जून को वेस्ट इंडीज के लिए रवाना होगी। तस्कीन अहमद, मेंहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम और नईम हसन के रूप में बांग्लादेश के चार प्रमुख गेंदबाज पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में बांग्लादेश को अपने सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी की कमी महसूस होगी।
ढाका टेस्ट देखेंगे आईसीसी प्रमुख :
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अध्यक्ष ग्रेग बर्कले रविवार को दो-दिवसीय दौरे के लिये ढाका पहुंचेंगे, जहां वह ढाका टेस्ट में भी उपस्थित रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने कहा कि बर्कले बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ढाका टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम भी जाएंगे। वह यहां दूसरे टेस्ट का पहला दिन स्टेडियम जाकर देखेंगे। यह पूर्णत: आधिकारिक दौरा है। ढाका के दो-दिवसीय दौरे के बाद वह आईपीएल 2022 प्ले-ऑफ और फाइनल देखने के लिए भारत भी आएंगे। बीसीबी अध्यक्ष भी आईसीसी प्रमुख के साथ भारत आएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।