मुंबई। वामहस्त स्पिनर साइका इशाक (13/3), इज़ी वॉन्ग (10/3) और हेली मैथ्यूज़ (19/3) की उत्कृष्ट गेंदबाजी के बाद यास्तिका भाटिया (41) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से मात दी। मुंबई की गेंदबाजी के आगे लाचार नजर आयी कैपिटल्स की पूरी टीम 105 रन पर सिमट गयी। मुंबई ने 106 रन का लक्ष्य 15 ओवर में हासिल करके टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
कप्तान मेग लैनिंग ने 41 गेंद पर पांच चौकों के साथ कैपिटल्स के लिये सर्वाधिक 43 रन बनाये, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 18 गेंद पर तीन चौकों के साथ 25 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कैपिटल्स का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और टीम 18 ओवर में ही ऑलआउट हो गयी। डब्ल्यूपीएल के जरिये लोकप्रियता हासिल करने वाली साइका ने तीन ओवर में मात्र 13 रन देकर लैनिंग और रोड्रिग्स सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया। वॉन्ग ने चार ओवर में मात्र 10 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मैथ्यूज ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यास्तिका ने 32 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 41 रन बनाकर कैपिटल्स को लगभग मैच से बाहर कर दिया। यास्तिका और मैथ्यूज़ (32) लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गयीं, जिसके बाद नैट सिवर ब्रंट (23 नाबाद) और हरमनप्रीत कौर (11 नाबाद) ने मुंबई को जीत तक पहुंचाया। कैपिटल्स को छोटे लक्ष्य की रक्षा करने के लिये पहले ओवर से ही रनों पर लगाम रखनी थी, हालांकि यास्तिका ने ऐसा नहीं होने दिया। यास्तिका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने पावरप्ल में बिना कोई विकेट गंवाये 47 रन जोड़ लिये। पावरप्ले के बाद हालांकि कैपिटल्स ने रनगति पर लगाम कसते हुए यास्तिका को पवेलियन भेजा। पारी की रफ्तार धीमी पड़ने पर मैथ्यूज भी 31 गेंद पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं।
दिल्ली ने भले ही मैच खत्म होने से पहले संघर्ष किया लेकिन छोटे लक्ष्य के सामने मुंबई के पास घबराने का कोई कारण नहीं था। सिवर-ब्रंट ने दबाव खत्म करने के लिये 13वें ओवर में दो चौके जड़े, जबकि हरमनप्रीत ने अगले ओवर में दो चौके जमाकर हाथ खोले। सिवर-ब्रंट ने इसके बाद 15वें ओवर में दो लगातार चौके जड़कर मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दिलाई। मुंबई अब तक डब्ल्यूपीएल की एकमात्र अजेय टीम है। हरमनप्रीत की टीम का अगला मुकाबला रविवार को यूपी वॉरियर्स से होगा, जबकि कैपिटल्स को शनिवार को गुजरात जायंट्स का सामना करना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।