अल खोर। विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर की टीम Morocco ने गुरुवार को फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के ग्रुप-एफ मुकाबले में 2018 की उपविजेता क्रोएशिया (Croatia) को ड्रॉ पर रोक दिया है। अल-बैत स्टेडियम (Al-Bait Stadium) पर आज खेले गये मुकाबले के शून्य गोल पर ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांट लिया। मोरक्को विश्व कप 2018 (Morocco World Cup 2018) में अपना खाता नहीं खोल सकी थी, लेकिन यहां उसने क्रोएशिया (Croatia) से एक अंक छीन लिया। लुका मॉड्रिक (Luka Modric) की कप्तानी वाली क्रोएशिया (Croatia) ने इस मुकाबले में स्कोर करने के कई प्रयास किये लेकिन मोरक्को के डिफेंस ने सभी कोशिशों को असफल किया। कप्तान लुका मॉड्रिक (Luka Modric) को 81वें मिनट और अतिरिक्त समय में फ्रीकिक मिली लेकिन वह इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके।
दूसरी ओर, ला लीगा (La Liga) में ओसासुना क्लब (Osasuna Club) के लिये खेलने वाले अब्दे एज़लज़ूली (Abde Ezelzouli) ने दूसरे हाफ में मैदान पर आकर मोरक्को (Morocco) के लिये कई अवसर बनाये, हालांकि क्रोएशिया (Croatia) ने उनके सभी प्रयासों को विफल करते हुए उन्हें फेरबदल करने का अवसर नहीं दिया। इस ड्रॉ के साथ क्रोएशिया (Croatia) और मोरक्को (Morocco) ग्रुप-एफ में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर आ गये हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।