हाइलाइट्स :
एयू बनो चैम्पियन 2024।
टूर्नामेंट में 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में गत 31 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित था।
जयपुर। देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) एयू एसएफबी ने अपनी सीएसआर की पहल के तहत आयोजित तीन दिवसीय बनो चैम्पियन के दूसरे राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में गत 31 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट में वॉलीबॉल (पुरुष) अंडर 17 वर्ग में झुंझुनूं आर्मी टीम विजेता बनी जबकि टोंक वॉरियर्स उपविजेता रही। अंडर 13 थ्रोबॉल महिला वर्ग के लिए जयपुर रॉयल्स ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि झुंझुनूं आर्मी उपविजेता रही। थ्रोबॉल अंडर 17 महिला वर्ग में शाहपुरा पैंथर्स ने पहला स्थान हासिल किया जबकि जयपुर रॉयल्स दूसरा स्थान पर रही।
फुटबॉल में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और जोधपुर की संस्कृति स्टॉर्म ने अंडर 13 वर्ग में पहला स्थान हासिल किया जबकि अरावली वीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 फुटबॉल वर्ग में झुंझुनू आर्मी ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि जालोर से मारवाड़ योद्धाओं ने दूसरा मुकाम हासिल किया। कबड्डी प्रतिस्पर्धा में अंडर 17 (पुरुष) में शाहपुरा पैंथर्स अपने दबदबे के साथ विजेता बनी जबकि जोधपुर से संस्कृति स्टॉर्म उपविजेता रही। कबड्डी अंडर 17 (महिला) वर्ग में जयपुर रॉयल्स ने पहला जबकि जोधपुर से संस्कृति स्टॉर्म ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
एयू बैंक के फाउंडर, एमडी एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने शनिवार को कहा “एयू बनो चैम्पियन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के समापन पर उन्हें प्रतिभा, उत्साह और खेल का अद्भूत प्रदर्शन पर गर्व मह्सूस होता है। बच्चों के समर्पण ने न केवल इसे राजस्थान का सबसे बड़ा खेल कार्यक्रम बना दिया है बल्कि यह जिले के जीवंत खेल सांस्कृतिक का एक उत्सव भी है। उन्होंने कहा कि 8100 बच्चों को प्रभावित करते हुए यह पहल समुदाय और प्रतिभा विकास का एक प्रकाश है। 'एयू बनो चैम्पियन' सिर्फ एक पहल ही नहीं है बल्कि यह सपनों, अनुशासन और समुदाय भावना की एक विरासत हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला हर प्रतिभागी एक चैंपियन है और आने वाले समय में हम बनो चैंपियन प्रोग्राम को नई उचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।