लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रोमांचक मैच में पांच रन की जीत दिलाने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपने मुश्किल समय के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि एक समय पर उनका हाथ काटने की नौबत आ गई थी और वह क्रिकेट खेलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। वर्ष 2022 में लखनऊ के लिये अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले मोहसिन ने पहले सीजन में नौ मैच खेलकर 5.97 की औसत से 14 विकेट चटकाये थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद हालांकि वह कंधे की चोट के कारण पूरा साल क्रिकेट नहीं खेल सके।
उन्होंने आईपीएल के शुरुआती चरण में भी कोई मैच नहीं खेला और मुंबई के विरुद्ध बुधवार को खेला गया मुकाबला इस सीजन उनका दूसरा ही मैच था। मुंबई को 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी, लेकिन मोहसिन ने टिम डेविड और कैमरन ग्रीन की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को कुल पांच रन ही बनाने दिये। मोहसिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, “वह समय बहुत मुश्किल था। मैं एक समय पर क्रिकेट खेलने की उम्मीद छोड़ चुका था क्योंकि गेंदबाजी तो छोड़िये, मैं हाथ भी नहीं उठा सकता था। मैं हाथ सीधा नहीं कर पा रहा था। स्थिति काफी डरावनी थी। मेरे चिकित्सक ने कहा था कि अगर मैं एक महीना और देर करता तो मेरा हाथ काटना पड़ सकता था।”
उन्होंने कहा, “मैैं बस यही कहना चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को इस स्थिति से नहीं गुजरना चाहिये। यह काफी अजीब था, मेरी धमनी, नस जाम हो चुकी थी।” मोहसिन ने अपने पहले दो ओवरों में नेहाल वढेरा का विकेट लेते हुए 21 रन दिये। आखिरी ओवर में धीमी गेंदों और यॉर्कर के मिश्रण का उपयोग करते हुए मोहसिन ने डेविड और ग्रीन को बड़ा शॉट नहीं खेलने दिया और लखनऊ के लिये दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किये। मोहसिन ने आखिरी ओवर में अपनी योजनाओं के बारे में कहा, “मैं बस वही करने की कोशिश कर रहा था जो अभ्यास में करता हूं। क्रुणाल (पांड्या) भाई भी मेरे पास आये और मुझसे पूछा कि मैं क्या करने वाला हूं। मैंने कहा मैं वही करूंगा जो अब तक करता आया हूं। पिच पर गेंद फंस रही थी इसलिये मैं धीमी गेंद डालने का प्रयास कर रहा था। मैं स्कोरबोर्ड नहीं देख रहा था, बस छह अच्छी गेंदें डालने के बारे में सोच रहा था।”
मोहसिन ने कहा कि अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में चुनने के लिये वह लखनऊ टीम प्रबंधन के शुक्रगुजार हैं। गुजरात के खिलाफ आईपीएल 2023 का अपना पहला मैच खेलते हुए मोहसिन ने तीन ओवर में 42 रन दिये थे। उन्होंने कहा, “मैं टीम द्वारा मुझ पर दिखाये गये विश्वास के लिये भी बहुत आभारी हूं। मेरा आखिरी मैच अच्छा नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे यहां खेलने का मौका दिया। विशेष रूप से गौतम (गंभीर) सर, विजय (दहिया) सर और बाकी सहयोगी स्टाफ, उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया और खेलने का मौका दिया।”लखनऊ अब 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके और चेन्नई सुपर किंग्स के अंक बराबर हैं लेकिन वह नेट रन रेट से पीछे है। अगर लखनऊ 20 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।