लेजेंड्स लीग में दिखेंगे मोहम्मद आमिर Social Media
खेल

लेजेंड्स लीग में दिखेंगे मोहम्मद आमिर

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारतीय टूर्नामेंट लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में एशिया लायंस के लिये खेलते हुए नजर आयेंगे।

News Agency

नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारतीय टूर्नामेंट लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में एशिया लायंस के लिये खेलते हुए नजर आयेंगे। आयोजकों ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। आमिर ने एशिया लायंस में शामिल होने के बाद कहा, मैं एलएलसी मास्टर्स 2023 का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं अपने कुछ पूर्व साथियों के अलावा कुछ ऐसे दिग्गजों के साथ भी खेलूंगा जिन्हें खेलते देखते हुए मैं बड़े हुआ हूं, जैसे शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक। मुझे पूरा यकीन है कि यह एक रोमांचक प्रतियोगिता होने जा रही है, और मैं इसके लिए उत्सुक हूं।

पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिये खेलने वाले आमिर एशिया लायंस टीम में अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की अपनी क्षमता के मशहूर आमिर ने कई मौकों पर पाकिस्तान के लिये मैच-जिताऊ प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2009 के फाइनल में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 28 रन देकर चार विकेट चटकाये थे।

एशिया लायंस ने आमिर के अलावा सोहेल तनवीर को भी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा इंडिया महाराजा टीम ने टर्बनेटर हरभजन सिंह, मुरली विजय और स्टुअर्ट बिन्नी का स्क्वाड में स्वागत किया, जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड वर्ल्ड जायंट्स में शामिल हुए हैं। इस साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने के बाद एलएलसी मास्टर्स जनवरी के बाद से मुरली विजय का पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा। विजय अपने करियर के दौरान भारतीय टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विजय ने एलएलसी मास्टर्स में अपनी भागीदारी के बारे में कहा, मैं एलएलसी मास्टर्स 2023 का हिस्सा बनकर खुश हूं और इंडिया महाराजा के लिये मैदान पर कदम रखने के लिये बिल्कुल तैयार हूं। हमारे पास एक मजबूत टीम है जो सभी विभागों में संतुलित दिखती है। मैं अपने पुराने दोस्तों और साथियों के साथ मैदान पर उतरने को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 10 मार्च, 2023 को खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT