राज एक्सप्रेस। कप्तान मिताली राज (59) के लगातार दूसरे अर्धशतक और युवा ओपनर शेफाली वर्मा की 44 रन की शानदार पारियों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। स्मृति मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट केर लिए 54 रन की ठोस साझेदारी की लेकिन भारत ने फिर 77 रन तक जाते जाते अपने तीन विकेट गंवा दिए। स्मृति ने 30 गेंदों पर 22 रन में तीन चौके लगाए जबकि जेमिमा रोड्रिग्स आठ रन बनाने के बाद 76 के स्कोर पर पवेलियन लौट गयीं। इसके एक रन बाद शेफाली वर्मा को सोफी एक्लस्टोन ने स्टंप करवा दिया। शेफाली ने 55 गेंदों पर 44 रन में सात चौके लगाए।
मिताली ने फिर हरमनप्रीत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत को केट क्रॉस ने अपनी ही गेंद पर लपककर इस साझेदारी को तोड़ा। हरमनप्रीत ने 39 गेंदों पर एक चौके के सहारे 19 रन बनाये। भारत ने तीन विकेट पर 145 रन की अच्छी स्थिति से मात्र 36 रन जोड़कर अपने पांच विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर आठ विकेट पर 181 रन हो गया। कप्तान मिताली का धैर्य भी जवाब दे गया और अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वह टीम के 192 के स्कोर पर रन आउट हो गयीं। मिताली ने 92 गेंदों पर 59 रन में छह चौके लगाए।
इस समय लग रहा था कि भारतीय पारी 200 के अंदर सिमट जायेगी लेकिन झूलन गोस्वामी ने 19 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 19 और पूनम यादव ने 15 गेंदों में 10 रन बनाकर भारत को 221 तक पहुंचा दिया। पूनम पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुईं भारत की पारी में 13 वाइड सहित 26 अतिरिक्त रनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इंग्लैंड की तरफ से केट क्रॉस ने 34 रन देकर पांच विकेट और एक्लस्टोन ने 33 रन पर तीन विकेट हासिल किये।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।