मिताली राज ने खेला साड़ी और बिंदी में क्रिकेट, देखें वायरल वीडियो Social Media
खेल

मिताली राज ने खेला साड़ी और बिंदी में क्रिकेट, देखें वायरल वीडियो

पूर्व कप्तान मिताली राज T20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होनें खेला साड़ी और बिंदी में क्रिकेट, देखें वायरल वीडियो...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) महिला T20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है। भारतीय टीम फाइनल में जगह बना चुकी है, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत फाइनल में रविवार को होगी।

इसी बीच टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और सबसे सफलतम भारतीय महिला क्रिकेटर ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा, इस दिन वूमेंस-डे भी है, इसे लेकर ही मिताली राज ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है।

मिताली राज ने शेयर किया यह वीडियो

मिताली राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो पर शेयर किया है, जिसमें वह साड़ी और बिंदी में क्रिकेट खेलते दिख रही हैं, उन्होंने क्रिकेट हेलमेट और स्पोर्ट्स शूज भी पहने हुए हैं। इस वीडियो को शेयर करते ही मिताली राज पर यह ट्वीटर टैग ट्रेंड कर रहा है #MithaliPlaysCricketInSaree

आप भी वीडियो लिंक पर जाकर मिताली राज का यह वीडियो देख सकते हैं..

सेमीफाइनल के बाद ट्वीट भी हुआ था वायरल

भारतीय टीम सेमीफाइनल रद्द होने के बाद सीधे फाइनल में पहुंच गई थी, इस पर मिताली राज ने शानदार ट्वीट कर सबका दिल जीत लिया था, इससे ट्वीट वायरल हो गया था, उन्होंने ट्वीट में लिखा कि..

"एक भारतीय होने के नाते मैं उत्साहित हूं कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई, लेकिन खिलाड़ी होने के नाते मैं इंग्लैंड महिला क्रिकेटरों का दर्द समझ सकती हूं, मैं खुद को या टीम को ऐसी परिस्थिति में कभी नहीं देखना चाहती, लेकिन नियम के अनुसार चलना पड़ता है, सभी लड़कियों को बधाई यह एक बड़ी बात है।"

आपको बता दें कि पहले सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड का सामना होना था, लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके बाद भारतीय टीम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होने के आधार पर फाइनल में जगह मिल गई, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 5 रनों से हराया।

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की भिड़ंत फाइनल में 8 मार्च को वूमेंस-डे पर होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT