मिताली राज ने दिया क्रिकेट में वापसी का अंदेशा Social Media
खेल

मिताली राज ने दिया क्रिकेट में वापसी का अंदेशा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन सत्र के जरिये क्रिकेट में वापसी का अंदेशा दिया है।

News Agency

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन सत्र के जरिये क्रिकेट में वापसी का अंदेशा दिया है। मिताली ने सोमवार को आईसीसी की '100 प्रतिशत क्रिकेट' पोडकास्ट पर कहा, ''मैंने उस विकल्प (महिला आईपीएल) को खुला रखा है। मैंने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। अभी महिला आईपीएल के आयोजन में कुछ समय बाकी है। उसके पहले सत्र का हिस्सा बनना बहुत मजेदार होगा।"

उल्लेखनीय है कि बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल की शुरुआत अगले वर्ष होनी है। मिताली ने पिछले महीने अपने 23 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया था। मिताली ने कहा, ''मुझे लगा था कि इससे (रिटायरमेंट से) मेरे जीवन की रफ्तार कम हो जाएगी। मुझे अपने दिन, हफ्ते या अगली श्रंखला की योजना नहीं बनानी होगी। जब मैंने संन्यास लेने की घोषणा की, तब मैं कोरोना संक्रमित थी। जब मैं उससे उबरी तो फिल्म (मिताली की बायोपिक 'शाबाश मिठू') के प्रोमोशन में व्यस्त हो गयी।"

उन्होंने कहा, ''फिलहाल जीवन उतना ही व्यस्तता भरा है जितना कि एक खिलाड़ी के रूप में था। मेरी जीवनशैली में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है। हो सकता है कि जब ये सभी चीजें खत्म हो जाएं, तो शायद मुझे इस बात का फर्क महसूस होगा कि संन्यास लेने के बाद क्या होता है।" मिताली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 232 मैच खेलकर 50 से ज्यादा की औसत से 7805 रन बनाये। उन्होंने 89 टी20 मैचों में 2364 रन जोड़े, जबकि 12 टेस्ट मैचों में 699 रन बनाये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT