मिताली, झूलन बनीं आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा Social Media
खेल

मिताली, झूलन बनीं आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा

भारतीय दिग्गज महिला क्रिकेटरों मिताली राज और झूलन गोस्वामी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 2021 की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है।

News Agency

दुबई। भारतीय दिग्गज महिला क्रिकेटरों मिताली राज और झूलन गोस्वामी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 2021 की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है। आईसीसी ने गुरुवार को अपनी 2021 की महिला वनडे टीम की घोषणा की, जिसका कप्तान इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर हीथर नाइट को बनाया गया है। टीम में दक्षिण अफ्रीका के तीन, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड और भारत के दो तथा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि मिताली ने 2021 में वनडे प्रारूप में 62.87 के औसत से 503 रन बनाए थे। 2021 में छह अर्धशतक भी उनके नाम हैं जो उन्होंने काफी महत्वपूर्ण समय में बनाए थे। वहीं तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी खुद को साबित किया। 39 वर्षीय झूलन ने 2021 में 3.77 की शानदार इकॉनोमी के साथ कुल 15 विकेट लिए।

इसके अलावा 2017 विश्व कप विजेता इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट लगातार कंसिस्टेंस प्रदर्शन के लिए आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया है। वह कई वर्षों से टीम के मध्य क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। वह 2021 में भी इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक थीं। उन्होंने 42.30 के औसत से कुल 423 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने गेंद से भी अहम भूमिका निभाई और 19.80 के औसत से पांच विकेट चटकाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT