पाकिस्तान टीम ने विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला Social Media
खेल

पाकिस्तान टीम ने विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला : मिकी आर्थर

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने विश्वकप 2023 में खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल और अटकलों के बीच कहा कि मेरा मनना है टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला है।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्वकप 2023।

  • पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला।

  • मिकी आर्थर ने कहा कि मेरा मनना है टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला है।

कोलकाता। पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने विश्वकप 2023 में खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल और अटकलों के बीच कहा कि मेरा मनना है टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला है। आर्थर ने इंग्लैंड से 93 रन की हार के बाद पाकिस्तान टीम से जुड़े सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चार सर्वश्रेष्ठ टीमों में से नहीं थी।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने जो देखा है वह यही है। हमारे खेल को दूसरे स्तर पर ले जाने की जरुरत है, खासकर हमारा गेंदबाजी आक्रमण। मुझे लगता है कि हमें नसीम शाह की कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि हमें 330-350 रन बनाने वाली टीम बनना होगा। जो टीमें ऐसा कर रही हैं और लगातार ऐसा कर रही हैं, वे टीमें सेमीफाइनल में हैं। मुझे नहीं लगता कि हमने लगातार ऐसा किया है। हम ऐसा तब करते हैं जब फर्खजमां आते हैं। हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते। मुख्य कोच ने एक कप्तान के रूप में बाबर आजम का समर्थन करते हुए कहा कि हम वास्तव में एक मजबूत इकाई थे। मैं बाबर का समर्थन करता हूं, बाबर मेरे बहुत करीब है। वह एक युवा लड़का है उसे टीम में बनाये रखने की जरूरत है। वह अभी भी हर समय सीख रहा है।”

उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने पहले कहा था, इस प्रतियोगिता में शीर्ष चार टीमें उसी तरह से खेल रही हैं। प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें उस तरह से खेलने में सक्षम होना होगा। खिलाड़ी यह जानते हैं, हम जानते हैं कि कोच के रूप में, हम हर दिन ये संदेश देते हैं। हम निश्चित रूप से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT