हाइलाइट्स :
महिला प्रीमियर लीग।
माइकल क्लिंगर को गुजरात जाइंट्स टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
डब्ल्यूपीएल 2024 में जायंट्स का पहला मुकाबला 25 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लिंगर को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सत्र से पहले गुजरात जाइंट्स टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। क्लिंगर गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर तथा सलाहकार मिताली राज के साथ काम करेंगे। क्लिंगर की नियुक्ति को लेकर मिताली राज ने कहा, “माइकल के साथ काम करने से गुजरात जाइंट्स के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा, “बल्ले के साथ उनकी विशेषज्ञता भी सर्वविदित है, और निश्चित रूप से हमारी टीम के कुछ युवा सदस्यों को फायदा होगा। हम ड्रेसिंग रूम में क्लिंगर के होने की उम्मीद कर रहे हैं। हम मुख्य कोच के रूप में उनके साथ सफलता प्राप्त करने के प्रति आश्वस्त हैं।”
खेल से संन्यास लेने के बाद क्लिंगर 2019-21 तक बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के मुख्य कोच और हाल ही में डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी थंडर में सहायक कोच थे। इस दौरान उनकी टीम चौथे स्थान पर रही थी। मुख्य कोच के रूप में अपनी नियुक्ति के बारे में क्लिंगर ने कहा, “गुजरात जाइंट्स के पास महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में कुछ खास करने का मौका है। मैं मिताली राज जैसी क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।” उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूपीएल 2024 में जायंट्स का पहला मुकाबला 25 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।