IPL 2024: MI हुई बाहर Raj Express
खेल

IPL 2024: MI हुई बाहर, GT के पास आज आखिरी मौका, क्या है RCB की उम्मीदें?

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • 12 साल बाद वानखेड़े में जीती केकेआर।

  • मिचेल स्टार्क ने लिए 4 विकेट।

  • आज हारी तो RCB भी प्लेऑफ से बाहर।

  • हारने पर गुजरात की भी बढ़ेंगी मुश्किलें।

IPL 2024: IPL 2024 में कल (3 मई) को मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के मुकाबले में हार के बाद, Mumbai Indians की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 8 हार के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है। टीम के अब 3 मैच बाकी है। अगर मुंबई ये मैच जीत भी जाती है, तो उसके 12 ही अंक हो पाएंगे। ऐसे में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाइगी। 

12 साल बाद वानखेड़े में जीती कोलकाता

MI vs KKR के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 169 रन बनाए। 19.5 ओवर में टीम ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में कोलकाता ने 18.5 ओवर में ही मुंबई को 145 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। केकेआर की 24 रन से जीत हुई। इसी के साथ 14 अंकों के साथ कोलकाता क्वालिफिकेशन के और करीब पहुंच गई है।

इसी के साथ कोलकाता 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में कोई मुकाबला जीती है। 2012 के बाद से टीम इस स्टेडियम में लगातार 7 मुकाबले हार चुकी थी। मैच में केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसमें से 3 विकेट उनके आखिरी ओवर में आए थे। नरेन, रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिये।

गुजरात के पास क्वालिफिकेशन का आखिरी मौका

आज IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) का मुकाबला है। इस मुकाबले में अगर गुजरात की टीम हारती है, 11 मैचों में टीम के 8 ही अंक होंगे। ऐसे में टीम को अपने अगले सभी मुकाबले जीतने के अलावा दूसरी टीमों के मुकाबलों पर भी निर्भर रहना होगा।

दूसरी तरफ RCB अभी पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। जीत के साथ बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर आ जाएगी। हालांकि इसके बाद भी टीम को क्वालीफाई होने के लिए दूसरी टीमों के मुकाबलों पर भी निर्भर रहना होगा। ये मैच अगर RCB हार जाती है, तो मुंबई की तरह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

RCB vs GT क्वालीफिकेशन का गणित

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT