राज एक्सप्रेस। लगातार दूसरे साल लियोनेल मेसी एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर्स बने हैं। फोर्ब्स ने 2020 में सर्वाधिक कमाने वाले फुटबॉलर की लिस्ट जारी की, जिसमें अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी 126 मिलियन डॉलर (927 करोड़ रुपए से ज्यादा) कमाई के साथ टॉप पर हैं तो हालांकि पिछले साल के मुकाबले उनकी कमाई में 7 करोड़ रुपए की कमी आई है। मेसी ने 92 मिलियन (लगभग 677 करोड़) कमाई अपनी सैलरी से की है तो शेष 34 मिलियन (साढ़े 250 करोड़ रुपए) अन्य स्त्रोत से आए हैं। मेसी ने लगातार दूसरे वर्ष क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान कब्जा किया है।
अपने बचपन के क्लब बार्सिलोना से करार विवाद के बाद यह खबर मेसी के फैंस को खुश करने वाली है। दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के कप्तान और जुवेंट्स के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नंबर आता है। सोशल मीडिया पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले इस फुटबॉलर ने साल 2020 में 861 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम कमाई की है। पेरिस सेंट जर्मन के स्ट्राइकर और ब्राजील के सुपर स्टार नेमार 706 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई के साथ तीसरे क्रम पर हैं।
21 वर्षीय म्बाप्पे की कमाई में जबरदस्त उछाल हुआ है। कोरोना काल में जहां दुनिया भर की अर्थव्यवस्था डगमगा गई तो वही फ्रांस के इस खिलाड़ी ने सभी को चौंकाते हुए साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए कमाए हैं। टॉप-5 में शामिल होकर उन्होंने सभी को चौंका दिया। पिछले साल वे 300 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सातवें नंबर पर थे। 2018 फीफा विश्व कप में महज 19 साल की उम्र में गोलकर पेले को रिकॉर्ड तोडऩे वाले किलियन के खेल के बूते ही फ्रांस दूसरी बार चैंपियन बनी थीं।
मिस्त्र के स्ट्राइकर और लिवरपूल की टीम के अहम सदस्य मोहम्मद सलाह 272 करोड़ रुपए के साथ सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गए। फ्रांस के पॉल पोग्बा छठे, बार्सिलोना के एंटोइनो ग्रीजमैन सातवें, रियाल मैड्रिड वाले गैराथ बेल आठवें, बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवैन्डोस्की नौवें और मैनचेस्टर यूनाईटेड के डेविड डी गिया साल 2020 में कमाई के मामले में दसवें फुटबॉलर रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।