राज एक्सप्रेस। श्रीलंकाई क्रिकेटरों कुशल मेंडिस, दानुष्का गुणातिलका और निरोशन डिकवेला को इंग्लैंड में बायो-बबल के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के डरहम से तुरंत स्वदेश वापस भेजा जा रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डी सिल्वा ने सोमवार को एक बयान में कहा, '' श्रीलंका क्रिकेट कार्यकारी समिति ने कुशल मेंडिस, दानुष्का गुणातिलका और निरोशन डिकवेला को बायो-बायो के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका वापस बुला लिया जाएगा।"
ट्विटर पर एक वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। दावा है कि वीडियो में मेंडिस, गुणातिलका और डिकवेला टीम बायो-बबल के बाहर सार्वजनिक क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं।
मैच रेफरी फील व्हिटीकेस कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाए गए :
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज में संचालन करने वाले मैच रेफरी फील व्हिटीकेस कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाए गए है। 56 वर्षीय व्हिटीकेस में कोविड के लक्षण नहीं हैं और उन्हें 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने रविवार को यह पुष्टि की है। इंग्लैंड ने श्रीलंका का तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था। ईसीबी ने हालांकि साथ ही कहा कि दोनों टीमों के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में 29 जून को होने वाले पहले वनडे को कोई खतरा नहीं है।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।