क्रिकेट के 'पुनर्स्थापन के लिए' एमसीसी ने दिए सुझाव Social Media
खेल

क्रिकेट के 'पुनर्स्थापन के लिए' एमसीसी ने दिए सुझाव

क्रिकेट नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को बचाने के लिए अधिक निधीकरण करने के साथ-साथ विश्व कप 2027 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को "काफी कम करने" का सुझाव दिया है।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • क्रिकेट के 'पुनर्स्थापन के लिए' एमसीसी के सुझाव।

  • विश्व कप 2027 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को "काफी कम करने" का सुझाव।

  • टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को बचाने पर जोर।

लंदन। क्रिकेट नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट और महिला क्रिकेट को 'बचाने' के लिए अधिक निधीकरण करने के साथ-साथ विश्व कप 2027 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को "काफी कम करने" का सुझाव दिया है। क्रिकेट के सामने आने वाले मुद्दों पर बहस करने के लिये साल में दो बार बैठक करने वाली एमसीसी विश्व समिति के अध्यक्ष माइक गैटिंग ने कहा है कि "वैश्विक खेल को पुनर्स्थापित करने का समय आ गया है।"

समिति में वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों के अनुसार, क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच मौजूद वित्तीय असंतुलन भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट की व्यवहार्यता पर दबाव डाल रहा है। टेस्ट के आयोजन की लागत पर पर्याप्त आंकड़े न होने के कारण एमसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से सिफारिश की है कि वह समर्थन की आवश्यकता वाले राष्ट्रों की पहचान करने के लिये एक वित्तीय ऑडिट करे।

एमसीसी की विश्व समिति ने इस मुद्दे को संबोधित करने और प्रारूप की "पवित्रता की रक्षा" के लिये एक अलग टेस्ट फंड तैयार करने की सलाह दी। एमसीसी ने महिला क्रिकेट को मजबूत करने और विकसित करने के लिये आईसीसी को एक "पर्याप्त" फंड जारी करने का भी प्रस्ताव दिया। क्लब ने प्रस्ताव दिया कि टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा रखने वाले सहयोगी देशों से महिला टीमों में निवेश करने और उन्हें मैदान में उतारने के लिये प्रतिबद्धता की मांग करनी चाहिये।

इस बीच, टी20 फ्रेंचाइज़ी लीगों के प्रसार के कारण बढ़ते गतिरोध को देखते हुए समिति ने "गुणवत्ता बढ़ाने" के लिये द्विपक्षीय एकदिवसीय क्रिकेट कम करने का सुझाव दिया है। इस सुझाव के अनुसार, द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाओं का आयोजन सिर्फ क्रिकेट विश्व कप से पहले 12 महीने की अवधि के दौरान किया जाना चाहिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT