MC Mary Kom Social Media
खेल

सेमीफाइनल में मेरीकॉम की हार, 8 पदक जीत कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत की ओर विश्व महिला मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही खिलाड़ी एमसी मेरीकॉम को हार का सामना करना पड़ा है

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत की ओर विश्व महिला मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही खिलाड़ी एमसी मेरीकॉम (MC Mary Kom) को हार का सामना करना पड़ा है उन्हें शनिवार को 51 किलोग्राम वाले ग्रुप में शामिल तुर्की की बुसेनाज काकिरोग्लू ने हरा दिया। काकिरोग्लू ने 4-1 से मैरीकॉम को शिकस्त दी है , मैरीकॉम इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए सेमीफइनल में पहुँची थी और अब इस हार से निराश हैं। आप को बता दें इस हार से 6 बार की विश्व विजेता रही मैरीकॉम को इस बार कांस्य पदक लेकर ही भारत लौटना होगा। ये उनके और भारत के प्रशंसकों के लिए बेहद निराश कर देने वाला पल है पर खेल में सब जायज़ है और जीत हार गेम का हिस्सा है भारत के लिए यही गौरव की बात है की वो इस प्रतियोगिता में खेलते हुए भारत के लिए पदक जीती हैं।

मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

मैरीकॉम कितनी बड़ी खिलाड़ी है इसका पता उनके शानदार खेल से लगाया जा सकता है इस बार उनने ये पदक जीत कर तो एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है वो 8 पदक जीतने वाली सर्वाधिक विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता बन गयी हैं। साथ ही ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक पुरूष वर्ग के भी किसी खिलाड़ी ने अपने नाम नहीं किया है उनके पहले ये रिकॉर्ड पुरूष मुक्केबाज क्यूबा के फेलिक्स सेवॉन (1986-1999) था, जिन्होंने अब तक 7 पदक जीते थे। मेरीकॉम ने अब तक महिला वर्ग में 8 पदक अपने नाम किये हैं, जिसमे 6 गोल्ड 1 सिल्वर और अब 1 ब्रोंज शामिल हो चुका है।

आपको बताते चलें कि मैरीकॉम 48 किलोग्राम वाले ग्रुप में 6 बार ये पदक जीत चुकी हैं, जबकी 51 किलोग्राम भार वर्ग में यह विश्व चैम्पियनशिप में उनका पहला पदक रहा जो की कांस्य पदक है मैरीकॉम (MC Mary Kom) को ये मैच हार कर निराशा तो है ही क्योंकि ये कयास लगाये जा रहे थे कि इस बार भारत को सिल्वर या गोल्ड मिल के रहेगा मैरीकॉम अपनी लय में थी और उत्साह अपने चरम पर लेकिन विरोधी खिलाड़ी ने मैच पलट दिया और मैरीकॉम को हरा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT