जयपुर। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे की तारीफ करते हुए कहा है कि एक वरिष्ठ खिलाड़ी का नेतृत्व की भूमिका निभाना टीम के लिए अच्छा संकेत है। चेन्नई सात मैचों में 10 अंक के साथ इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज़ है। कॉनवे चार अर्द्धशतकों के साथ 313 रन बनाकर चेन्नई के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपने जोड़ीदार गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत भी दी है।
हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव पर कहा, "मैं पहले-पहल डेवन कॉनवे को लेकर थोड़ा चिंतित था क्योंकि वह पावरप्ले में समय ले रहे थे, जबकि रुतुराज गायकवाड़ आक्रामक भूमिका निभा रहे थे। पिछले कुछ मैचों में कॉनवे ने रफ्तार बदली है। सीजन की शुरुआत में चेन्नई की सलामी जोड़ी सर्द-गर्म चल रही थी लेकिन अब उनके बीच नियमितता दिख रही है। कॉनवे जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी को नेतृत्व की भूमिका में देखना अच्छा है।"
कॉनवे के चारों अर्द्धशतक पिछले चार मैचों में आये हैं। वह लीग के शुरुआती हिस्से में लय तलाशने में संघर्ष कर रहे थे लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, जिसने कॉनवे को फॉर्म हासिल करने में मदद की। हरभजन ने कहा, "एमएस धोनी का जीत का मंत्र यह है कि वह खिलाड़ी को उसकी पसंदीदा बल्लेबाजी की स्थिति में समर्थन देते हैं। यही कारण है कि चेन्नई एक चैंपियन टीम है। वह बार-बार या हर मैच के बाद अपनी योजनाओं में बदलाव नहीं करते। खिलाड़ियों को प्रबंधन और कप्तान में विश्वास रखने की जरूरत है, तभी वे प्रदर्शन करते हैं। धोनी और चेन्नई टीम प्रबंधन इसे समझते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।