मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) (आईपीएल) (IPL) के 2023 सत्र के लिये मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (Mark Boucher) को अपना हेड कोच नियुक्त किया है।विकेट-कीपर के तौर पर मार्क बाउचर का टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बल्लेबाजों को शिकार बनाने का रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका (South African) की राष्ट्रीय टीम से रिटायरमेंट के बाद बाउचर क्रिकेट फ्रेंचाइजी ‘टाइटन्स’ के कोच के रूप में काम कर रहे थे। उनके कोच रहते टीम ने पांच घरेलू खिताब जीते थे। वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका ने मार्क बाउचर , (Boucher) को हेड कोच बनाया था, जहां उनके नेतृत्व में टीम ने 11 टेस्ट, 12 एकदिवसीय मैचों और 23 टी20 मैचों (T20 matches) में जीत हासिल की थी।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम. अंबानी (Akash M. Ambani) ने कहा, “मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में मार्क बाउचर (Mark Boucher) का स्वागत है।मैदान पर उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है और एक कोच के रूप में उन्होंने अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई है।”
मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने कहा, “मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच के रूप में नियुक्त होना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों की एक मजबूत इकाई है, जिसमें मैं अपना योगदान देने के लिये पूरी तरह तैयार हूं।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।