सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में कर्नाटक की कमान संभालेंगे मनीष पांडे Social Media
खेल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में कर्नाटक की कमान संभालेंगे मनीष पांडे

भारतीय एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे आगामी चार नवंबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट में कर्नाटक की कप्तानी संभालेंगे।

Author : News Agency

बेंगलुरु। भारतीय एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे आगामी चार नवंबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट में कर्नाटक की कप्तानी संभालेंगे, जबकि येरे गौड़ टीम के मुख्य कोच होंगे। कर्नाटक ने इस बड़े घरेलू टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व मनीष पांडे को सौंपा गया है। इसके अलावा युवा इनफॉर्म बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिकल की जोड़ी को टीम में शामिल किया गया है। लोकेश राहुल हालांकि आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ रहने के कारण टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे।

इस बीच मनीष पांडे की टीम में वापसी हुई है जो पिछले सीजन कोहनी में चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी गैर मौजूदगी में पिछले साल करुण नायर ने टीम को नेतृत्व सौंपा गया था, लेकिन अब दोबारा मनीष पांडे कप्तानी संभालेंगे। वहीं 2020-21 सीजन में कर्नाटक के उप कप्तान रहे पवन देशपांडे टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं, जबकि अभिमन्यु मिथुन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। इस बार टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिन्होंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक ने 2018-19 और 2019-20 सीजन में लगातार यह खिताब जीता था। 2020-21 सीजन में पंजाब के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण कर्नाटक टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। कर्नाटक चार नवंबर को मुंबई के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगा। उसका दूसरा मैच पांच नवंबर को छत्तीसगढ़, तीसरा छह नवंबर को सर्विसेज, चौथा आठ नवंबर को बड़ौदा और पांचवां मैच नौ नवंबर को बंगाल के खिलाफ होगा।

कर्नाटक की टीम : मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिकल, केवी सिद्धार्थ, रोहन कदम, अनिरुद्ध जोशी, अभिनव मनोहर, करुण नायर, शरत बीआर, निहाल उलाल, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचित, प्रवीण दुबे, केसी करियप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, प्रतीक जैन, यश्क विजयकुमार, एमबी दर्शन, विद्याधर पाटिल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT