केएल राहुल की हर संभव मदद करेंगे : एलएसजी Social Media
खेल

केएल राहुल की हर संभव मदद करेंगे : एलएसजी

चोटग्रस्त केएल राहुल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी मैचों से बाहर रहने पर अफसोस जताते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने कहा है कि वह स्टार खिलाड़ी की हरसंभव मदद करेगी।

News Agency

लखनऊ। चोटग्रस्त केएल राहुल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी मैचों से बाहर रहने पर अफसोस जताते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने कहा है कि वह स्टार खिलाड़ी की हरसंभव मदद करेगी। संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली एलएसजी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा “ रायल सुपर चैलेंजर्स (आरसीबी) के खिलाफ एलएसजी के कप्तान केएल राहुल को चोट लगी थी। कई चिकित्सीय परीक्षण के बाद साफ हुआ कि चोट गंभीर है जिसमें सर्जरी की जरूरत होगी। हम इस कठिन समय में केएल को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रख रहे हैं और उसके ठीक होने तक सबसे अच्छी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए उसके साथ काम कर रहे हैं। हालाँकि, चोट के चलते वह इस आईपीएल सीज़न के शेष भाग शामिल नहीं हो सकेंगे।”

सुपर जायंट्स को मैदान के अंदर और बाहर उनकी कमी खलेगी, क्योंकि हम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं। हम केएल को मैदान पर वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापस करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच पिछले हफ्ते लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले की पहली पारी में फील्डिंग करते हुए राहुल को चोट लगी थी। वह उस समय टीम स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर चले गए और सुपर जायंट्स की ओर से 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने भी नहीं उतरे थे। उन्होंने हालांकि सुपर जायंट्स की 18 रन की हार में 11वें नंबर पर आकर तीन गेंदों का सामना किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT