राज एक्सप्रेस। लंदन के मेयर सादिक खान ने आईपीएल मैचों को इंग्लैंड की राजधानी लंदन में लाने को लेकर उत्साह जाहिर किया है। सादिक खान ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''अगर मैं फिर से लंदन के मेयर के रूप में चुना जाता हूं तो मैं लंदन में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम करूंगा। यह कोरोना महामारी के बाद एक बेहतर लंदन बनाने की मेरी योजना का हिस्सा है। मुझे पता है कि लंदन के लोग विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों को यहां देखने के लिए बेताब हैं तथा दुनिया के दो सबसे बड़ों मैदानों लॉर्ड्स और द किया ओवल के साथ लंदन आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए को आदर्श आयोजन स्थल होगा। "
खान ने कहा, ''एलीट प्रतियोगिताओं में भीड़ की गैर मौजूदगी लंदन के कई खेल-प्रेमियों के लिए मुश्किल रही है, लेकिन मुझे पता है कि हम महामारी के बाद एक बेहतर, अधिक खुले और समृद्ध शहर का निर्माण कर सकते हैं और हमारी राजधानी को दुनिया की निर्विवाद खेल राजधानी के रूप में देख कर सकते हैं। मैं कभी भी हमारे शहर में निवेश करना बंद नहीं करूंगा और आईपीएल को लंदन लाकर न केवल हर देश को होम क्राउड की गारंटी दूंगा, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा दूंगा और हमारी राजधानी को पैरों पर वापस लाने में मदद करने के लिए बेहद जरूरी राजस्व उत्पन्न करूंगा। "
उल्लेखनीय है कि लंदन ने इससे पहले नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) टूर्नामेंट और मेजर लीग बेसबॉल दोनों में नियमित सीजन मैचों की मेजबानी की है, जिसमें टोटेनहम हॉटस्पर के नए स्टेडियम में मैच खेलने के लिए दस साल का अनुबंध किया गया है और आगामी छह मई को अपना दूसरा मेयर चुनाव लड़ने वाले खान किया ओवल या लॉर्ड्स में ग्रुप मैचों की मेजबानी करके आईपीएल को उस सूची में जोड़ना चाहते हैं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।