लॉकडाउन के दौर में जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद करेंगे कपिल और गावस्कर Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

लॉकडाउन के दौर में जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद करेंगे कपिल और गावस्कर

भारतीय क्रिकेटर संघ (ICA) देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान करीब 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय सहायत प्रदान करेंगे।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है, अब तक भारत में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का दौर थमा नहीं है, इसी बीच भारतीय क्रिकेटर संघ (Indian Cricket Association) देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान करीब 30 जरूरतमंद क्रिकेटरों को वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान करेंगे। इस पहल में वह उन क्रिकेटरों को मदद करेंगे जो इस लॉकडाउन के दौरान बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जिन्हें इस संकट के माहौल में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पहल में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और कपिल देव (Kapil Dev) भी अपनी हिस्सेदारी देंगे।

भारतीय क्रिकेटर संघ के अध्यक्ष ने दी जानकारी

भारतीय क्रिकेटर संघ (ICA) के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ ने अभी तक इन जरूरतमंद पूर्व क्रिकेटरों की मदद के लिए 39 लाख एकत्रित कर लिए हैं, उन्होंने आगे कहा कि सुनील गावस्कर, कपिल देव, गौतम गंभीर, और गुंडप्पा विश्वनाथ, जैसे कई बड़े खिलाड़ी हमारे साथ आकर इस संकट के दौर में हिस्सा बन रहे हैं। इस संकट की घड़ी में सभी मनोबल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात के कॉर्पोरेट हाउस ने भी हमें सहयोग देने की इच्छा जताई है।

सूत्रों से पता चला है कि सुनील गावस्कर, कपिल देव और गौतम गंभीर ने इस आपदा में वित्तीय रूप से काफी सहयोग दिया है। उनके अलावा टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस हफ्ते के शुरू में वित्तीय सहयोग का वादा किया था।

इस पहल में आईसीए (ICA) 15 मई तक मदद स्वीकार करना जारी रखेगा, इसके बाद वह प्रत्येक क्षेत्र उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य से 5-6 क्रिकेटरों को चुनकर मदद देगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT